सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमदला मुख्य मार्ग में आज 12 दिसम्बर दिन शुक्रवार को करीब 11 बजे सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मक़तूल युवक मोहम्मद इमरान वल्द जफिरूल खान उम्र 25 साल साकिन ग्राम बंधा जो कि अपने नानी के घर ग्राम खाला अम्बिकापुर में रह रहा था। आज अपने मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीवाई 6692 में सवार होकर अपने गृह ग्राम बंधा आ रहा था तभी ग्राम अमदला शंकर घुटरा के पास अज्ञात चारपहिया वाहन का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये बाईक सवार युवक को जबरदस्त ठ़ोकर मार दिया जिससे युवक की सिर में गंभीर चोट लगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सूचना पर घर वाले घटनास्थल पहुंच घायल युवक को प्राथमिक उपचार के लिए एम्बुलेंस के जरिए लखनपुर अस्पताल ले कर आये। जांचोपरांत डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया हादसे की इतिला थाने में दी गई। पुलिस अस्पताल पहुंच युवक के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मर्ग कायम कर तहकीकात करने जुटी है । मकतूल युवक अपने माता पिता का इकलौता संतान था। इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया है। हादसे के बाद से गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

Comments