एमसीबी/ मनेन्द्रगढ़ : चिरमिरी-भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कतवार के ग्राम कुदरी एवं देवसिल में पेयजल उपलब्धता सुधारने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा चलाया जा रहा हैंडपंप मरम्मत अभियान तेज गति से जारी है। क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में लंबे समय से खराब पड़े हैंडपंपों को दुरुस्त किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।
हैंडपंप टेक्नीशियन पिंटू कुमार एवं उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर निष्क्रिय हैंडपंपों की तकनीकी खामियों की जांच की। टीम द्वारा सिलेंडर परिवर्तन, पाइपलाइन परीक्षण, रस्सी - पिस्टन मरम्मत, वाल्व की सफाई तथा आवश्यक पुर्जों के बदलाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए गए। मरम्मत पूरी होने के बाद हैंडपंपों से स्वच्छ पानी निकलना शुरू हुआ, जिससे ग्रामीणों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी। ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पानी के लिए दूर-दराज़ के स्रोतों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। “विभाग की टीम समय पर पहुंची और तुरंत हैंडपंप ठीक कर दिया, अब सुबह-शाम पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ता,” ग्रामीणों ने बताया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विभागीय अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र के सभी खराब हैंडपंपों की सूची तैयार कर ली गई है तथा आगामी दिनों में भी इसी गति से मरम्मत अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम से पहले सभी पेयजल स्रोतों को पूर्ण रूप से दुरुस्त करने पर विभाग विशेष जोर दे रहा है। ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं टेक्नीशियन टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल उनके दैनिक जीवन में “संजीवनी” साबित हो रही है।

Comments