गरियाबंद : गरियाबंद में सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम किया है। गरियाबंद के इंदागांव थाना अंतर्गत ओडिसा सीमा पर स्थित ग्राम अमली के जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान में निकली जिला पुलिस बल गरियाबंद, बीडीएस एवं ए / 211 बटा. सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टीयों ने नक्सलियों द्वारा डम्प किए आईईडी को सुरक्षित तरीके से निकालते हुए विस्फोट कर नष्ट किया है, साथ ही आसपास और सर्च करने पर एक पेड़ के नीचे संदिग्ध डम्प की जानकारी हुई, जिसे सुरक्षात्मक तरीके से जगह की खुदाई करने पर प्लास्टिक ड्रम में सुरक्षित ढंग से रखे 02 नग सिंगल शॉट, विस्फोटक सामाग्री, बैटरी, इलेक्ट्रीक वॉयर 01 बण्डल, डेटोनेटर 05 नग, खाली टिफिन 02 नग, गरम कपडा 05 नग, दवाईंयां, रस्सी, चप्पल, पानी बाटल बरामद कर नक्सलियों की साजिश को विफल करने में बडी सफलता प्राप्त हुई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन के नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने तथा दहशत फैलाने के उद्देश्य से आईईडी एवं विस्फोटक सामाग्री डंप कर रखा गया था। जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद किया है। बता दें कि सुरक्षा बल के जवान लगातार नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करते आ रहे हैं, जिससे कि नक्सलियों की कमर पूरी तरह से टूट गई है। जिससे कि अब नक्सली सरेंडर कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ लेकर समाज की मुख्यधारा में लौट रहे हैं।

Comments