नई दिल्ली: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) की परीक्षा में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। बता दें, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कोझिकोड की ओर से कैट परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर, 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इसके अलावा, आईआईएम, कोझिकोड की ओर से प्रोविजनल आंसर-की 04 दिसंबर को जारी की गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों ने 10 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज की थी। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो CAT Result 2025 जल्द ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
CAT Result 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
आईआईएम, कोझिकोड की ओर से कैट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकेंगे।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), कोझिकोड की ओर कैट परीक्षा का आयोजन देशभर के 170 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा 30 नवंबर, 2025 को आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिए आंसर-की 04 दिसंबर को जारी कर दी गई थी, जिसके लिए उम्मीदवारों ने आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 दिसंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज की थी।
परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए समय-समय पर आईआईएम, कोझिकोड की आधिकारिक वेबसाइट अवश्य विजिट करते रहें। रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर कभी भी जारी क जा सकता है।

Comments