छ.ग की बड़ी खबरें : सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां,बस्तर ओलंपिक में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह,एम्बुलेंस न मिलने पर खाट पर शव ले गए परिजन…

छ.ग की बड़ी खबरें : सरकार के 2 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने गिनाई उपलब्धियां,बस्तर ओलंपिक में शामिल होने छत्तीसगढ़ पहुंचे अमित शाह,एम्बुलेंस न मिलने पर खाट पर शव ले गए परिजन…

 रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. वे शनिवार को बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू समेत अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दो साल की उपलब्धियां बताई। सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा, हमारी सरकार के दो साल पूरे हुए हैं। समृद्ध और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने लगातार प्रयासरत हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज राजीव भवन में हुई। इसमें विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सत्र के पहले दिन की कार्यवाही का कांग्रेस ने बहिष्कार करने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने ई-ऑफिस के माध्यम से काम करने के लिए सभी विभागों, संभागायुक्त और सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी किया है। बता दें कि सुशासन की दिशा में काम करते हुए सरकार ने प्रदेश में शासकीय कार्य को अधिक प्रभावी, सरलीकृत, उत्तरदायी और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मंत्रालय, विभागाध्यक्ष और जिले स्तर पर ई-ऑफिस प्रारंभ किया है। मंत्रालय के सभी विभागों और राज्य के विभिन्न कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से नस्ती और डाक का संपादन किया जा रहा है।

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जगरगुंडा क्षेत्र के चिमलीपेंटा निवासी 40 वर्षीय बारसे रामेश्वर की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन समय पर वाहन उपलब्ध न होने के कारण उसे मोटरसाइकिल से जगरगुंडा स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –

छत्तीसगढ़ की सियासत में आग: विधायक पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र पर बवाल!

पाप कांग्रेस का धो हम रहे, हार से बौखला गई है कांग्रेस : CM

बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर बड़ा एक्शन,हटाए गए DRM

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयास से छत्तीसगढ़ मखाना बोर्ड में शामिल

कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी के कांग्रेस के आरोपों पर गृहमंत्री ने दिया कड़ा जवाब, नक्सलवाद पर भी कही ये बड़ी बात

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मेडिकल कॉलेज निर्माण स्थल पर शिला स्थापना कर जिले को दी ऐतिहासिक सौगात

सिंघल स्टील प्लांट : सुरक्षा लापरवाही से श्रमिक की मौत,सुपरवाईजर के खिलाफ FIR दर्ज

सौ रुपये की रिश्वत के झूठे आरोप में 39 साल बाद इंसाफ़,अब पेंशन के लिए संघर्ष

महिला DSP पर आरोप लगाने वाले कारोबारी दीपक टंडन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती 2023-24 : चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन हेतु तिथियां घोषित

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments