बस्तर में ऐतिहासिक बदलाव,10 माओवादी कैडर आत्मसमर्पण,33 लाख के इनामी भी शामिल

बस्तर में ऐतिहासिक बदलाव,10 माओवादी कैडर आत्मसमर्पण,33 लाख के इनामी भी शामिल

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शुक्रवार को 33 लाख के इनामी 10 माओवादी मुख्यधारा में लौट आए। इनमें छह महिला माओवादी भी शामिल हैं। समर्पण के दौरान माओवादियों ने दो एके-47, दो एसएलआर समेत कुल पांच हथियार भी सौंपे।

समर्पण करने वाले सभी माओवादियों को सर्व आदिवासी समाज प्रमुखों ने एक-एक पौधा और तिरंगा भेंट किया। बस्तर आइजीपी सुंदरराज पी. ने कहा कि शासन की पुनर्वास नीति का लाभ सभी को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 महीनों में बस्तर संभाग में 1,514 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन लगातार है जारी

अब संगठन के पास केवल देवजी, पापा राव और देवा बारसे की टीम बची है। इनके पास मुख्यधारा में लौटना ही एकमात्र विकल्प है, क्योंकि सुरक्षा बलों का आपरेशन लगातार जारी है। सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख उमेश ने कहा कि माओवादी संगठन के लिए वर्तमान स्थिति अनुकूल नहीं है।

बचे हुए सदस्यों को भी हिंसा छोड़कर समाज और क्षेत्र के विकास में भागीदारी करनी चाहिए।वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रायपुर पहुंचे। वह शनिवार को जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक खेलों के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाह माओवादी हिंसा उन्मूलन अभियान के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments