रायपुर :छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तरी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि, कुछ इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, इसके अलावा मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।
ठंड बढ़ने के कारण दिसंबर महीने में त्वचा संबंधी समस्याओं के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल (मेकाहारा) में प्रतिदिन औसतन 300 से 350 मरीज त्वचा रोगों की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। डर्मेटोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय सिंह ने बताया कि ठंड के मौसम में ड्राई स्किन, एक्जिमा और सोरायसिस जैसी समस्याएं आम हैं, लेकिन समय पर इलाज नहीं होने पर स्थिति गंभीर हो सकती है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
बीते कुछ दिनों में प्रदेश में ठंड का असर तेज रहा। सात शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जिनमें मैनपाट, अंबिकापुर, पेंड्रा, जगदलपुर, बिलासपुर, दुर्ग और राजनांदगांव शामिल हैं। मैनपाट में रात का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जहां ओस की बूंदें जमकर बर्फ में तब्दील हो गईं।
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, पेंड्रा में 8.6 डिग्री, जगदलपुर और दुर्ग में 8.2 डिग्री तथा राजनांदगांव में 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, गौरेला-पेण्ड्रा-मारवाही, कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और कोरबा जिलों के एक-दो स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना बनी हुई है।

Comments