बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई के तहत एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल सहित 10 ठिकानों पर स्टेट GST टीम ने छापा मारा है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई 3 बड़े कोयला कारोबारियों से जुड़ी है और टीम को करोड़ों रुपए के GST चोरी के खुलासे की उम्मीद है।GST सूत्रों ने बताया कि यह रेड शुक्रवार देर शाम से शुरू हुई थी। टीम ने महावीर वॉशरी, फिल कोल बिलासपुर और पारस कोल वॉशरी सहित अन्य ठिकानों पर छापामारी की।
अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ा मामला भी जांच के दायरे में है। GST टीम की कार्रवाई अभी जारी है और अधिकारियों का कहना है कि जांच से बड़ी आर्थिक अनियमितताओं का पता चल सकता है।

Comments