बेमेतरा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण

बेमेतरा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन – एसआईआर) अंतर्गत बेमेतरा जिले में संचालित कार्य पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। दिनांक 13 दिसंबर 2025, दोपहर 2.00 बजे तक की स्थिति के अनुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों — 68 साजा, 69 बेमेतरा एवं 70 नवागढ़ में एसआईआर से संबंधित सभी चरण निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए गए हैं।जिले में कुल 870 बीएलओ पदस्थापित किए गए थे, जिनमें से सभी 870 बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिले में कुल 8,01,756 निर्वाचकों के लिए इतने ही ईएफ (ऐनुमैरेशन फॉर्म ) प्रिंट किए गए, वितरित किए गए एवं 100 प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही सभी 8,01,756 ईएफ का डिजिटाइजेशन भी 100 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, जो जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

आंकड़ों के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र 68 साजा में 2,61,998, 69 बेमेतरा में 2,57,087 तथा 70 नवागढ़ में 2,82,671 ईएफ का पूर्ण डिजिटाइजेशन किया गया। जिले में 60 से 80 प्रतिशत, 80 से 99 प्रतिशत अथवा आंशिक डिजिटाइजेशन की कोई भी प्रविष्टि शेष नहीं है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि एसआईआर का कार्य पूरी तरह शुद्धता एवं गुणवत्ता के साथ संपन्न हुआ है। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 870 पोलिंग स्टेशनों पर 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  रणबीर शर्मा के सतत मार्गदर्शन, निगरानी एवं प्रशासनिक नेतृत्व में यह कार्य निर्धारित समय में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।शर्मा द्वारा नियमित समीक्षा बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों, तकनीकी मॉनिटरिंग एवं फील्ड स्तर पर समन्वय के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि अनुपस्थित, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के पुनः सत्यापन के साथ-साथ लॉजिकल एरर सुधार का कार्य भी पूरी गंभीरता से किया जाए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने एसआईआर कार्य में संलग्न सभी बीएलओ, सुपरवाइजर, मास्टर ट्रेनर्स, तकनीकी कर्मचारियों एवं निर्वाचन अमले की सराहना करते हुए कहा कि शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन निर्वाचक नामावली लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव होती है। बेमेतरा जिले द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण का 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना आने वाले निर्वाचन कार्यों के लिए एक सशक्त आधार प्रदान करेगा।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments