2024-25 की ऐसी 10 बड़ी फिल्में जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं,कहलाईं साल की सबसे बड़ी डिजास्टर

2024-25 की ऐसी 10 बड़ी फिल्में जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं,कहलाईं साल की सबसे बड़ी डिजास्टर

2025 बॉलीवुड के लिए विरोधाभासों से भरा साल साबित हुआ। जहां एक ओर कुछ फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके इंडस्ट्री में नई उम्मीद जगाई, वहीं दूसरी ओर कई बड़ी और हाइप्ड फिल्मों ने उम्मीदों को बुरी तरह तोड़ दिया।

चमकदार स्टारकास्ट, बड़े निर्देशकों के नाम, आक्रामक मार्केटिंग और आसमान छूते बजट, इन सबके बावजूद कुछ प्रोजेक्ट ऐसे रहे जो रिलीज होते ही धराशायी हो गए। जिन फिल्मों से दर्शकों को धमाकेदार एंटरटेनमेंट की उम्मीद थी, वही फिल्में थिएटर्स में बैठना भी मुश्किल बना गईं। नतीजा ये कि भारी निवेश के बाद भी कई मेकर्स को नुकसान झेलना पड़ा और इन फिल्मों ने साल की सबसे बड़ी निराशाओं में जगह बना ली। आइए देखते हैं, कौन-सी 10 फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी नाकामयाबी साबित हुईं।

2024-25 की ऐसी 10 बड़ी फिल्में जो उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं

1. बैड ऐस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया की द एक्सपोज के स्पिन-ऑफ के रूप में बनी यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हुई, लेकिन 20 करोड़ के बजट में मात्र 12.70 करोड़ ही कमा सकी। कीथ गोम्स के निर्देशन में बने इस म्यूजिकल-एक्शन ड्रामा में रवि कुमार 10 विलेन से लड़ते दिखते हैं, पर ओवर-द-टॉप एक्शन और लगातार आने वाले गानों ने दर्शकों को थका दिया। प्रभुदेवा और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों की मौजूदगी भी फिल्म को नहीं बचा सकी। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है, लेकिन पूरी तरह अपनी जिम्मेदारी पर।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

2. मेरे हस्बैंड की बीवी

मुदस्सर अजीज की यह रोमांटिक कॉमेडी 21 फरवरी को रिलीज हुई और 40 करोड़ के बजट पर सिर्फ 11.80 करोड़ ही कमा पाई। अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह का लव ट्रायंगल बेहद मजबूरन जोड़ा हुआ लगा। कहानी में नयापन बिल्कुल नहीं था और इसे 'पति, पत्नी और वो' की बोरिंग रीमेक तक कहा गया। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, लेकिन हंसी की जगह निराशा ज्यादा मिलेगी।

3. गेम चेंजर

शंकर और राम चरण की यह हाई-हाइप्ड बिग-बजट फिल्म 10 जनवरी को आई, पर शानदार उम्मीदों के बावजूद बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। 300 करोड़ के बजट में बनी फिल्म सिर्फ 195.80 करोड़ ही जुटा सकी। भारी-भरकम वीएफएक्स और स्टारडम के बावजूद कहानी इतनी कमजोर थी कि दर्शक जुड़ नहीं पाए। फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है, देखने से पहले हिम्मत जरूर जुटाएं।

4. इमरजेंसी

कंगना रनौत का डायरेक्टोरियल डेब्यू और इंदिरा गांधी की बायोपिक 17 जनवरी को रिलीज हुई। 50 करोड़ लागत के मुकाबले फिल्म 22.50 करोड़ तक सिमट गई। कंगना का लुक सराहा गया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और कम शोध ने फिल्म को बोझिल बना दिया। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, हालांकि थिएटर्स में दर्शकों की कमी साफ दिखी।

5. द बंगाल फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की 'फाइल्स' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 5 सितंबर को रिलीज हुई। नोआखाली दंगों पर आधारित यह फिल्म 30 करोड़ के बजट पर 24.40 करोड़ ही कमा सकी। लंबी रनटाइम ने दर्शकों को थका दिया, हालांकि मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर और दर्शन कुमार की एक्टिंग की तारीफ हुई। फिल्म जी5 पर उपलब्ध है।

6. सिकंदर

सलमान खान की ईद रिलीज 30 मार्च को आई और 200 करोड़ के बजट पर 182.70 करोड़ ही जुटा पाई। कहानी कमजोर, निर्देशन ढीला और सलमान की वन-डायमेंशनल एक्टिंग ने इसे बड़ा झटका दिया। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, लेकिन फैंस तक ने कहा, 'भाई, कुछ समय ब्रेक ले लो।'

7. सन ऑफ सरदार 2

पहले पार्ट की सफलता के बाद आए इस सीक्वल से उम्मीदें अधिक थीं, पर 100 करोड़ बजट में बनने के बावजूद फिल्म 65.80 करोड़ पर ही रुक गई। अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की मौजूदगी के बावजूद स्कॉटलैंड एडवेंचर एक समय बाद बोरिंग हो गया। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध।

8. देवा

शाहिद कपूर की यह फिल्म सुपरहिट मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' की रीमेक थी। 55 करोड़ लागत में बनी फिल्म महज 58 करोड़ ही कमा पाई। रहस्य समाधान पर आधारित कहानी फ्लैट लगी और बॉलीवुड स्टाइल रीमेक का असर उलटा पड़ गया। प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग उपलब्ध है।

ये भी पढ़े : दिल्ली में कल कांग्रेस वोट चोर, गद्दी छोड़ रैली निकालेगी,छत्तीसगढ़ से 5 हजार कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे

9. वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी ने दर्शकों में उत्साह जरूर पैदा किया, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट और अयान मुखर्जी की दिशा-भ्रमित स्टोरीटेलिंग के कारण फिल्म उम्मीदें पूरी नहीं कर पाई। 400 करोड़ बजट में बनी यह फिल्म 360 करोड़ तक ही पहुंची। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है, खासकर स्टार फैंस के लिए।

10. आजाद

अमान देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म एक्शन-ड्रामा थी, पर 80 करोड़ बजट में फिल्म केवल 8 करोड़ पर ढह गई। पुरानी कहानी, कमज़ोर निर्देशन और फीकी एक्टिंग के कारण फिल्म बिल्कुल भी नहीं चल सकी। अजय देवगन भी इसे बचाने में नाकाम रहे। फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments