बिलासपुर : हिर्री थाना पुलिस ने चोरी के मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 80 हजार रुपये मूल्य के चोरी किए गए टायर बरामद किए हैं। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर 2025 को प्रार्थी शिव मंदिर कुमार गुप्ता निवासी बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके ट्रक क्रमांक CG-10-BB-5084 से नए टायर चोरी हो गए हैं। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेहियों पर नजर रखी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विवेचना में सामने आया कि आरोपी राजीव कुमार यादव उर्फ आकाश यादव द्वारा चोरी किए गए टायरों को दूसरे वाहन में लोड कर बिक्री की तैयारी की जा रही थी। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से चोरी किए गए कुल 8 नग टायर बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 80 हजार रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरुण कुमार यादव पिता शिवकरण यादव (32 वर्ष) निवासी मधुबनी, बिहार तथा राजीव कुमार यादव उर्फ आकाश यादव पिता सुरेश यादव (30 वर्ष) निवासी जमुई, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306, 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। हिर्री थाना पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में संपत्ति अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Comments