मतदाता सूची में गड़बड़ी : छत्तीसगढ़ के इस जिले में 80,000 वोटरों की जानकारी नहीं,प्रशासन हैरान

मतदाता सूची में गड़बड़ी : छत्तीसगढ़ के इस जिले में 80,000 वोटरों की जानकारी नहीं,प्रशासन हैरान

सरगुज़ा: छत्तीसगढ़ के सरगुज़ा में एसआईआर प्रक्रिया के तहत अब तक 80 हजार फार्म जमा नहीं हो पाए हैं, जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इनमें से सबसे ज्यादा 24 हजार लोग शिफ्टेड पाए गए हैं, यानी ये लोग अब उस स्थान पर ही नहीं हैं। ऐसे में आशंका है कि इनमें से अधिकांश लोग रोज़ी-रोटी के लिए बाहर गए होंगे या फिर दूसरे राज्य से आकर छत्तीसगढ़ में रह रहे थे और अब वापस चले गए हैं।

सरगुज़ा में 80 हजार मतदाता फार्म जमा नहीं 

दरअसल, सरगुज़ा में 80 हजार मतदाताओं के एसआईआर फार्म जमा न हो पाने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इनमें 18,638 मतदाता मृत हो चुके हैं, जिनका नाम वर्षों से नहीं कट सका है। इसके अलावा, 32,425 मतदाता शिफ्ट हो चुके हैं। सबसे बड़ी समस्या यह सामने आई है कि करीब 24,376 मतदाता गैरहाजिर हैं, यानी इनकी कोई जानकारी प्रशासन को नहीं मिल पा रही है। आशंका है कि ये लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में बाहर गए होंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

24 हजार गैर-हाजिर और 18 हजार मृत नाम 

वहीं, 4,093 मतदाता ऐसे मिले जिनके नाम दो या दो स्थानों पर दर्ज थे। प्रशासन के सामने एक बड़ा मामला यह भी आया है कि बूथ क्रमांक 104 और 105 में 44 प्रतिशत ऐसे मतदाता हैं जो C टाइप के हैं यानी इनके माता-पिता या रिश्तेदारों के नाम पूरे भारत में कहीं भी नहीं मिल रहे। ऐसे में सवाल उठता है कि इनके नाम आखिर कैसे दर्ज किए जाएंगे। हालांकि प्रशासन का मानना है कि बाहर देश से आकर बसने वाले लोगों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। जो लोग छुटे हुए हैं उनके नाम नियम में दिए गए पात्र दस्तावेज जमा करने पर जोड़े जाएंगे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments