परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा श्री अनंत सोनी को संगठन का नया प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। वे यह दायित्व आगामी 58वें प्रदेश अधिवेशन, भिलाई में विधिवत रूप से ग्रहण करेंगे। यह अधिवेशन दिनांक 19, 20 एवं 21 दिसम्बर को सम्पन्न होगा, जिसमें प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता सहभागिता करेंगे।
विदित हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में प्रति वर्ष प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री का चयन संगठनात्मक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाता है। इसके अंतर्गत प्रत्येक जिले से नाम आमंत्रित किए जाते हैं तथा प्राप्त नामों में से सर्वसम्मति से प्रदेश नेतृत्व का चयन किया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष यह महत्वपूर्ण दायित्व छात्र नेता अनंत सोनी को सौंपा गया है।
छात्र नेता अनंत सोनी मूलतः गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर के निवासी हैं। उन्होंने विद्यार्थी परिषद में विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है, जिनमें गरियाबंद जिला संयोजक, महासमुंद विभाग संयोजक तथा वर्तमान में अम्बिकापुर जिले में जिला विद्यार्थी विस्तारक एवं प्रदेश सह मंत्री के दायित्व प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सह मंत्री की घोषणा पूर्व में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बैठक में की गई थी।हाल ही में अनंत सोनी का चयन विद्यार्थी परिषद की देशव्यापी महत्वपूर्ण SEIL यात्रा के लिए छत्तीसगढ़ प्रांत से हुआ। यह 30 दिवसीय यात्रा के दौरान वे असम प्रदेश में देश के विभिन्न राज्यों से आए छात्र कार्यकर्ताओं के साथ रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एस ई आई एल यात्रा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर भारत और शेष भारत के युवाओं के बीच भावनात्मक जुड़ाव एवं सांस्कृतिक समझ को सशक्त करना है। इस यात्रा के माध्यम से “एक राष्ट्र, एक लोग, एक संस्कृति” के मंत्र के साथ विविधता में एकता की भावना को मजबूत किया जाता है।
अपने संगठनात्मक जीवन में अनंत सोनी ने अनेक छात्र हितैषी आंदोलनों का नेतृत्व किया है। महासमुंद में आदर्श विद्यालय के स्थानांतरण के विरोध में चक्का जाम, CGPSC घोटाले के विरोध में रायपुर में हुए आंदोलन में महासमुंद विभाग से हजारों विद्यार्थियों का नेतृत्व, शासकीय कॉलेजों के परीक्षा परिणामों में त्रुटियों को लेकर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय का कई बार घेराव, जिसके परिणामस्वरूप सुधार देखने को मिला। इसके अतिरिक्त शासकीय GNM कॉलेज की मांग सहित गरियाबंद एवं धमतरी जिलों की विभिन्न छात्र एवं जनसमस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन किए।
संघर्ष के इस पथ पर चलते हुए अनंत सोनी पर आत्मघाती हमला भी हुआ, किंतु वे राष्ट्र पुनर्निर्माण के ध्येय से विचलित नहीं हुए और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहे।
परिवार में माता-पिता एवं बहन के होते हुए भी, उन्होंने स्वयं के निर्णय से विद्यार्थी परिषद के लिए पूर्णकालिक जीवन को अपनाया। “देश पहले” की भावना के साथ परिवार से वर्षों दूर रहकर संगठन को अपना पूर्ण समय समर्पित किया तथा अम्बिकापुर जिले में विद्यार्थी विस्तारक का दायित्व संभाला।छात्र नेता अनंत सोनी आज प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने प्रदेश भर में भ्रमण कर राष्ट्रभक्ति, संगठनात्मक अनुशासन और छात्रहित के अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। अब वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ के प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का कार्य करेंगे।सोनी के प्रदेश मंत्री बनाएं जाने पर पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री संदीप शर्मा, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, विधायक रोहित साहू,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यदु, सरगुजा जिला संयोजक पलाश पांडे, महासमुंद विभाग संयोजक भिसेक पांडे, गरियाबंद जिला संयोजक क्षितिज तिवारी, प्रदेश एस एफ एस सहसंयोजक रंजन यादव,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुर्यश कश्यप, अन्नू निषाद, नगर मंत्री शुभम दीवान ,हर्षित हरित, विश्व हिन्दू परिषद के प्रखंड मंत्री मुकेश साहू, जिला संयोजक मोहित साहू, जिला अखाड़ा प्रमुख अमन शर्मा, नगर संयोजक शुभम जैन, लल्ला निषाद, भोज निषाद ने शुभकामनाएं दी है।

Comments