राहुल गांधी ने दी चेतावनी,हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

राहुल गांधी ने दी चेतावनी,हम सरकार में आए तो निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे

नई दिल्ली: लोकतंत्र की जमीन पर राजनीतिक टकराव अब खुलकर सामने सड़क पर आ गया है। कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज (रविवार को) दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली की। इसमें संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, आरएसएस और निर्वाचन आयोग पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने इसको “सच बनाम झूठ की लड़ाई” बताया। राहुल और प्रियंका गांधी के तेवर मंच से साफ थे कि यह महज एक आरोप नहीं, बल्कि लोकतंत्र को बचाने का युद्ध है, जिसमें कांग्रेस सरकार और व्यवस्था को चुनौती देने के मूड में है। इस आर्टिकल में पढ़ें कि राहुल और प्रियंका गांधी ने कथित वोट चोरी के खिलाफ रैली में क्या-क्या कहा?

राहुल ने EC पर लगाया पक्षपात का आरोप

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उनके पास सरकार है, वे वोट चोरी में शामिल हैं। हम सच के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और पीएम मोदी, आरएसएस सरकार को सत्ता से हटा देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान 10 हजार रुपये दिए, लेकिन चुनाव आयोग ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सत्य और असत्य की इस जंग में, चुनाव आयोग बीजेपी सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

राहुल ने निर्वाचन आयुक्तों को दी ये चेतावनी

राहुल गांधी ने ये भी कहा, ''चुनाव आयोग को छूट देने के लिए नया कानून लाया गया है, हम इस कानून को बदल देंगे और निर्वाचन आयुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ये हो सकता है इन सब चीजों में वक्त लगे, लेकिन हिंदुस्तान में सच की जीत होगी। हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर पीएम मोदी और अमित शाह को हराएंगे।''

जनता के मुद्दों पर बात नहीं करती सरकार- प्रियंका

कांग्रेस सांसद और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ''संसद में जब मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने SIR, वोट चोरी का मुद्दा उठाया तो मोदी सरकार नहीं मानी। आखिर में सरकार ने कहा कि हम पहले ''वंदे मातरम्'' पर चर्चा करेंगे, फिर SIR और वोट चोरी पर बात करेंगे। सदन में हम ''वंदे मातरम्'' पर चर्चा करते रहे, लेकिन मोदी सरकार में जनता के मुद्दों पर बात करने की हिम्मत नहीं दिखी।''

दिल के कमजोर लोग पार्टी छोड़ गए- प्रियंका

प्रियंका गांधी ने आगे कहा, ''आज हालात ये हैं कि पिछले आम चुनाव में मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया। कांग्रेस का बैंक अकाउंट बंद कर दिया गया। भ्रष्टाचार के नाम पर बेबुनियाद आरोप लगाए गए। जिन लोगों का दिल कमजोर था, जो इस दबाव को सह नहीं पाए वो BJP में शामिल हो गए। जैसे-जैसे लोग BJP में शामिल होते गए, BJP की वॉशिंग मशीन में धुलकर साफ होते गए।''







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments