सिलघट में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल

सिलघट में आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : बेमेतरा जिले के ग्राम सिलघट भीमभौरी में 10 से 13 सितंबर तक अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांति कुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना बेमेतरा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित "आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी” 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन के अंतर्गत 1056 गर्भवती माताओं का गर्भोत्सव संस्कार एवं 93 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्या आदर्श विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया, जो सामाजिक समरसता, नारी सम्मान एवं भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण है।

आज कार्यक्रम के अंतिम दिन समापन समारोह में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू उपस्थित रहे l इसके साथ पूर्व विधायक अवधेश सिँह चंदेल सहित सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे l

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के विराट एवं अनुशासित आयोजनों के पीछे आयोजन समिति, शांति कुंज हरिद्वार परिवार, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्थानीय प्रशासन एवं सैकड़ों स्वयंसेवकों का अथक परिश्रम छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने सेवा भावना, समर्पण और उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ इस संस्कार महोत्सव को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया है, जो पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। विधायक साहू ने आयोजन समिति के सभी सदस्यों को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने और समाज को संस्कारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम हैं। अंत में विधायक दीपेश साहू ने पुष्प वर्षा कर सभी नवविवाहित जोड़ों को नवदांपत्य जीवन में प्रवेश करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखमय, समृद्ध एवं संस्कारपूर्ण जीवन की मंगलकामना की।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments