लड़की को गर्भवती करों और पैसे कमाओं, फिर जो हुआ युवक ने दे दी अपनी जान

लड़की को गर्भवती करों और पैसे कमाओं, फिर जो हुआ युवक ने दे दी अपनी जान

बिलासपुर :  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर ठगी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। मामले में ठगी का शिकार हुए युवक ने आत्महत्या तक कर ली। मामला 2023 का है, जिस पर पुलिस ने अब मामला दर्ज जांच शुरू की है। पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सकरी निवासी कामेश्वर निर्मलकर को एक एटीएम कार्ड मिला था, जिसमें एक मोबाइल नंबर लिखा हुआ था। जब युवक ने उस नंबर पर कॉल किया तो व्यक्ति ने युवक को एक अजीबो गरीब ऑफर दिया। ऑफर था एक युवती को प्रेग्नेंट करने का… और ऐसा करने के बदले मुंह मांगी रकम देने की बात कही गई। ठगों ने शर्त रखी कि वह बैंक में खाता खुलवाकर उसकी जानकारी व्हाट्सएप पर भेजे। झांसे में आकर युवक ने पहले पंजाब नेशनल बैंक और फिर केनरा बैंक में खाता खुलवाकर डिटेल भेज दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कुछ दिनों में इन खातों में भारी रकम का लेन-देन होने लगा, जिसे तुरंत अन्य खातों में ट्रांसफर किया जा रहा था। बैंक अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने युवक को बुलाकर पूछताछ की तब उसे पता चला कि उसके खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध में हो रहा है। इस जानकारी से युवक गहरे तनाव में आ गया और चार दिन बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।

गौरतलब है कि पूरा मामला जुलाई 2023 का है। जब युवक ने मौत को गले लगा लिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी और अब पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments