भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया जिसे टीम इंडिया 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाब रही।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। भारतीय टीम के गेंदबाजों की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें साउथ अफ्रीका की पारी 20 ओवर्स में 117 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे तो वहीं शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या ने भी 1-1 विकेट लिया। अफ्रीका की तरफ से उनके कप्तान एडन मार्करम ने 61 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम ने 118 रनों के टारगेट को 15.5 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया, जिसमें अभिषेक शर्मा ने जहां 35 रनों की पारी खेली तो वहीं शुभमन गिल ने 28 तो तिलक वर्मा के बल्ले से नाबाद 25 रनों की पारी देखने को मिली। अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी, मार्को यान्सन और कॉर्बिन बॉश ने 1-1 विकेट हासिल किया। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Comments