बिलासपुर : नाबालिग बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच रतनपुर पुलिस ने एक गंभीर और संवेदनशील मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
थाना रतनपुर पुलिस के अनुसार, 8 नवंबर 2025 को पीड़िता की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत में बताया गया कि कोटा थाना क्षेत्र के पड़ावपारा निवासी आशीफ खान पिछले करीब दो वर्षों से स्कूल जाते समय नाबालिग बालिका का पीछा करता था और शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोप है कि आरोपी ने पीड़िता के नाबालिग होने की जानकारी के बावजूद जबरन कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रतनपुर में आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। अपराध दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी घर से फरार हो गया। चूंकि मामला नाबालिग बालिका से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने इसे अत्यंत संवेदनशील मानते हुए तत्काल विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने आरोपी की लगातार पतासाजी करते हुए मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, प्रधान आरक्षक बलदेव सिंह, आरक्षक राजेन्द्र साहू और महिला आरक्षक स्वाती बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Comments