रायपुर : खरोरा के समीप ग्राम बरतोरी स्थित विकास मेटालिक प्लांट में एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम किरना निवासी गुलाब राम वर्मा (25 साल) के रूप में हुई है, जो प्लांट की लैब में कार्यरत था।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जानकारी के अनुसार, 13 दिसंबर को लैब में काम करते समय गुलाब राम को अचानक उल्टी होने लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन पप्पू वर्मा ने आरोप लगाया है कि लैब में रासायनिक प्रभाव के कारण उसकी मौत हुई है। गुलाब राम अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता मानसिक रूप से पीड़ित हैं, और घर पर उसकी बहन, दादा-दादी रहते हैं।
घटना के बाद, मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण कंपनी गेट के सामने शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कड़ाके की ठंड में रातभर खुले आसमान के नीचे धरना प्रदर्शन करते रहे। परिजनों ने कंपनी से उचित मुआवजे की मांग की है।

Comments