आधार सेवाएँ अब और सरल व त्वरित — श्याम प्लाजा, पंडरी में नए केंद्र की शुरुआत

आधार सेवाएँ अब और सरल व त्वरित — श्याम प्लाजा, पंडरी में नए केंद्र की शुरुआत

रायपुर:  उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा आज श्याम प्लाजा, पंडरी रायपुर में नवीन आधार सेंटर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर श्री रामकृष्ण जी एवं श्री अमीम जी सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी नागरिकों को विधायक श्री पुरंदर मिश्रा द्वारा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आधार आज प्रत्येक नागरिक की पहचान का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और यह नया आधार सेंटर आमजन को आधार से संबंधित सेवाएँ और अधिक सरल, त्वरित एवं पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

उन्होंने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वे अपने कार्य, सेवा और संकल्प के माध्यम से छत्तीसगढ़ महतारी का गौरव बढ़ाएँ तथा राष्ट्र के विकास में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए देश को प्रगति की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में योगदान दें।

नवीन आधार सेंटर के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों को आधार पंजीयन, संशोधन एवं अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए बेहतर सुविधा प्राप्त होगी, जिससे समय की बचत के साथ-साथ प्रशासनिक कार्यों में भी सुगमता आएगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments