भटगांव में स्वच्छता व्यवस्था फेल: जिम्मेदारों की अनदेखी, जनता ने अपनी जेब से कराया सेफ्टी टैंक का सुधार

भटगांव में स्वच्छता व्यवस्था फेल: जिम्मेदारों की अनदेखी, जनता ने अपनी जेब से कराया सेफ्टी टैंक का सुधार


सूरजपुर/भटगांव:- जिले के नगर पंचायत भटगांव में स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की बदहाली खुलकर सामने आ गई है। भटगांव बस स्टैंड के पास मुख्य मार्ग पर स्थित सार्वजनिक सह सामुदायिक शौचालय का सेफ्टी टैंक पाइप महीनों तक टूटा रहा। आसपास कूड़ा-कचरा फैला रहा, नालियां जाम रहीं और पूरे क्षेत्र में भीषण दुर्गंध व संक्रमण का खतरा बना रहा, लेकिन नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था बेअसर साबित हुई।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि समस्या की जानकारी कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को दी गई, फिर भी न निरीक्षण हुआ और न ही मरम्मत या नियमित सफाई की व्यवस्था की गई। सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर यह उदासीनता गंभीर सवाल खड़े करती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

अंततः बदहाली से त्रस्त होकर स्थानीय लोगों ने खुद पहल की। प्रशासन के नहीं जागने पर नागरिकों ने अपनी जेब से खर्च कर लेबर, मिस्त्री और सामग्री जुटाई तथा सेफ्टी टैंक में नया पाइप लगवाकर मरम्मत करवाई। लोगों का कहना है कि यह नगर पंचायत का दायित्व था, लेकिन निष्क्रियता ने जनता को मजबूर कर दिया।

बस स्टैंड और शौचालय परिसर में कूड़े के ढेर, बढ़ते मच्छर और जाम नालियां रोज़ की परेशानी बन चुकी हैं। यह न सिर्फ शहर की छवि धूमिल कर रही है, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य के लिए भी बड़ा खतरा है। स्वच्छ भारत मिशन के दावों के बीच भटगांव की यह जमीनी सच्चाई सरकारी घोषणाओं की पोल खोलती है।

मामले पर नगर पंचायत भटगांव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश कुशवाहा ने संबंधित स्थान पर कर्मचारी भेजकर वस्तुस्थिति की जानकारी लेकर कार्रवाई की बात कही है। वहीं, नागरिक सवाल उठा रहे हैं कि जब टैक्स समय पर वसूला जाता है, तो बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता को अपनी जेब से खर्च क्यों करना पड़ रहा है। अब देखना यह है कि बयान के बाद सुधार होता है या भटगांव की जनता को आगे भी प्रशासन की भूमिका खुद निभानी पड़ेगी।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments