छुरिया क्षेत्र में फिर से तेंदुआ की दस्तक, भय का बना माहौल

छुरिया क्षेत्र में फिर से तेंदुआ की दस्तक, भय का बना माहौल

छुरिया :  छुरिया में फरवरी महीने में दिखे काले तेन्दुआ को देखे जाने का वो भयानक और दहशत भरे माहौल को अभी क्षेत्र के निवासी भुला भी नहीं पायीे थी, एक बार फिर से छुरिया क्षेत्र में तेन्दुआ देखे जाने से भय का माहौल खड़ा हो गया है। 14 दिसंबर को छुरिया से लाममेटा जाने वाली सड़क पर रात का 7 बजे तेन्दुआ देखे जाने की पक्की खबर सामने आई है। कुछ लोगों ने उस तेन्दुआ की विडियो भी बनाई है जिससे स्पष्ट हो जाता है कि यह सचमुच में तेन्दुआ ही है। कुछ लोगों ने तो इस तेन्दुआ को विभिन्न ग्रामों की सरहद पर भी रात में विचरण करते देखा है। विडियो में तेन्दुआ को देखकर लग रहा है कि यह बहुत बड़ा है। जो अपने शिकार के लिये जंगल से रहवासी इलाकों में दस्तक दे रहा है। रात को तेन्दुआ की दहाड़ भी लोगों को दहशत में डाल रही है एैसा लोगों ने बताया।

तेन्दुआ से किसे परेशानी हो सकती है

अचानक से तेन्दुआ के आ जाने से मार्निंग वाकिंग पर जाने वालों को या देर रात काम से वापस आने वालों के लिये खतरा हो सकता है क्योंकि किसी को पता नहीं है कि कब और कहां से निकल कर तेन्दुआ अचानक हमला कर दे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि इस तेन्दुआ ने अवारा घूने वाले कुछ कुत्तों को अपना शिकार भी बना लिया है। तेन्दुआ के आ जाने से इंसानों के अलावा कुत्तों और रात को घूमने वाले पशुओं के लिये बहुत बड़ा खतरा हो सकता है क्योंकि जानवरों के बाद इंसानों पर हमला शुरू करने में तेन्दुआ को किसी का परमीशन लेने की जरूरत तो नहीं है कभी भी किसी को अपना शिकार बना सकता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है

तेन्दुआ की दस्तक की जानकारी वन विभाग छुरिया को हो जाने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। अपने बड़े अधिकारियों से अनुमति लेने में  ही समय खराब कर रहे हैं। क्या छुरिया का वन विभाग किसी भयानक दुर्घटना के इंतजार में हैं कि छुरिया क्षेत्र में कोई दुखद और भयानक दुर्घटना हो उसके बाद विभाग अपनी जवाबदारी निभायेगा। छुरिया वन विभाग ने अभी तक राजनांदगांव से तेन्दुआ को पकड़ने के लिये कोई पिंजरा भी नहीं मंगाया है। हमेशा छुरिया क्षेत्र में जंगली जानवरों के विचरण को देखते हुये वन विभाग छुरिया को जंगली जानवरों को पकड़ने के लिये एक पिंजरा छुरिया में रखना चाहिये। और तो और अभी तक वन विभाग से जंगली जानवरों को पकड़ने के लिये कोई प्रशिक्षित टीम भी नहीं पहुंची है। वन विभाग छुरिया की जरा सी भी लापरवाही बहुत बड़े हादसे की जिम्मेदार हो सकती है। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है त्वरित कार्यवाही करके वन विभाग होने वाली किसी भी भयानक और दर्दनाक हादसे से नागरिकों को मुक्ति दिला सकती है।

वन विभाग ने कोई सूचना या मुनादी नहीं करायी है

तेन्दुआ की दस्तक के संबंध में वन विभाग छुरिया ने किसी भी प्रकार की कोई सूचना या मुनादी के माध्यम ये आमजन को जानकारी देने का कोई प्रयास नहीं किया है गांव गांव मे इस बात की सूचना जल्द से जल्द पहुचायी जानी चाहिये जिससे सभी नागरिक सतर्क हो सकें। वन परिक्षेत्र बागनदी के रेंजर से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि हमने अपने वन विभाग के पूरे स्टाफ को सतर्क रहने के लिए बोल दिया है और वे आम नागरिकों को सूचित कर रहे है कि वन प्राणियों से दूर रहे और जनहानि से बचे







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments