कवर्धा टेकेश्वर दुबे : इसकी अध्यक्षता प्राचार्य सुशील कुमार द्वारा की गयी l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार त्रिपाठी, रा.प्र.से. माननीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम (छ.ग.) एवं नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति उपस्थित रहें l सर्वप्रथम प्राचार्य सुशील कुमार ने मुख्य अतिथि महोदय जी को मोमेंटो व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। अजय कुमार त्रिपाठी जी ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महराजपुर कवर्धा में होने वाले सभी खेलों की बहुत प्रशंसा की और बताया कि खेल हमारे लिए कितना उपयोगी है, कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षक अजीत कुमार चौरसिया के नेतृत्व में सभी शिक्षकों के सहयोग से किया गया। प्राचार्य महोदय ने खेल के महत्व के बारे में बताया l
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
प्राचार्य सुशील कुमार और मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया | उक्त अवसर पर विद्यालय में बास्केटबॉल प्रतियोगिता, रस्सा-कशी प्रतियोगिता, कबड्डी, टेबल- टेनिस, 50 मीटर तेज दौड़, 100 मीटर तेज दौड़, 200 मीटर तेज दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पूरे खेल की गतिविधियों में टैगोर सदन विजेता और रमन सदन उपविजेता रहे l साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ विद्यालय के खेल शिक्षक अजीत कुमार चौरसिया के विद्यार्थियों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की।

Comments