आरंग : मंदिर हसौद तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोढ़ी में कृषि सहकारी समिति के विस्तार के लिये प्रस्तावित भूमि के कुछ हिस्से में 4 व्यक्तियों द्वारा किये गये अवैध कब्जे को को हटवाने के नाम पर महज आश्वासन व नोटिस - नोटिस का खेल चल रहा है । यहां तक की बीते 2 सितंबर को जिलाधीश जनदर्शन में किये गये शिकायत भी अब तक असरहीन साबित हुआ है । आज जिलाधीश गौरव सिंह से मुलाकात कर समिति के प्राधिकृत अधिकारी दिलीप बैस व गोढ़ी के उपसरपंच राजेश वर्मा ने ज्ञापन सौंप तत्काल अवैध कब्जे को हटवाने का आग्रह किया है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ज्ञापन सौंप जिलाधीश को जानकारी दी गयी कि गोढ़ी के बाहर के निवासी 4 व्यक्तियों द्वारा प्रस्तावित भूमि के कुछ हिस्से में अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसे पंचायत व समिति के आग्रह के बाद भी नहीं हटाया गया । इस पर इसे हटवाने तहसीलदार को बीते 25 जनवरी को ज्ञापन सौंपा गया । इनके खिलाफ तहसील में बेजा कब्जा का मामला दर्ज करने के बाद भी अब तक अवैध कब्जे न हटने की जानकारी देते हुये बतलाया गया है कि तहसीलदार से लगातार संपर्क के बाद भी महज आश्वासन मिल रहा है व इन बेजा कब्जाधारियों को सिर्फ नोटिस पर नोटिस ही दिया जा रहा है । धान खरीदी शुरू होने के पहले ही बेजा कब्जा हटवा देने का तहसीलदार का आश्वासन धान खरीदी शुरू होने के एक माह बाद भी पूरा नहीं होने की जानकारी देते हुये अवैध कब्जे को तत्काल हटवाने का आग्रह किया गया है ताकि समिति धान खरीदी केंद्र का विस्तार कर सके ।

Comments