आज की हलचल : CM साय होंगे विधानसभा सत्र में शामिल,पीसीसी चीफ लौटेंगे रायपुर,गुरु घासीदास की शोभायात्रा आज

आज की हलचल : CM साय होंगे विधानसभा सत्र में शामिल,पीसीसी चीफ लौटेंगे रायपुर,गुरु घासीदास की शोभायात्रा आज

रायपुर :  छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन है. कई जिलों से जुड़ी याचिकाएं आज सदन में पेश की जाएंगी. सड़क, स्वास्थ्य केंद्र, कॉलेज और स्कूल भवनों का मुद्दा उठ सकता है. विधायक अजय चंद्राकर, चरणदास महंत, धरमजीत सिंह और अंबिका  मरकाम के ध्यानाकर्षण प्रस्तावों पर सदन में चर्चा संभव है. वहीं तीन महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक सदन में पेश होने के आसार हैं. इनमें दुकान एवं स्थापना कानून संशोधन विधेयक, निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक और जन विश्वास संशोधन विधेयक शामिल हैं. इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा और अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

CM साय होंगे विधानसभा सत्र में शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही में शामिल होंगे. वे सुबह लगभग 10:15 बजे अपने निवास से विधानसभा के लिए रवाना होंगे. जहां मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे से शाम 5:30 बजे तक छत्तीसगढ़ विधानसभा के सत्र में शामिल होंगे. वहीं शाम 6 बजे सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास में लौटेंगे.

पीसीसी चीफ लौटेंगे रायपुर

पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को नई दिल्ली से रायपुर लौटेंगे. नई दिल्ली में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली में शामिल होने के साथ कई बड़े नेताओं से मुलाकात की. दीपक बैज नियमित विमान से शाम 5 बजकर 25 मिनट में रायपुर एयरपोर्ट लैंड करेंगे. इसके बाद वे अपने शासकीय निवास देवेंद्र नगर चले जाएंगे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

गुरु घासीदास की शोभायात्रा आज 

रायपुर : गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से बाबा गुरु घासीदास की 269वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को शोभायात्रा निकाली जाएगी. दोपहर तीन बजे आमापारा प्लाजा से सफेद ध्वज थामे हुए ‘सात संतों’ की अगुवाई में शोभायात्रा निकलेगी. यात्रा में गुरु जी के संदेशों को प्रदर्शित करती हुई आकर्षक झांकियां, पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल व अखाड़ा दलों का शौर्य प्रदर्शन आकर्षण के केंद्र रहेंगे. गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष केपी खण्डे, शकुन डहरिया ने बताया कि इस वर्ष शोभायात्रा का 31वां वर्ष है, जिसमें सतनामी समाज के हजारों लोग श्वेत वस्त्र धारण कर सपरिवार शामिल होंगे. शोभायात्रा आमापारा प्लाजा से प्रारंभ होकर आजाद चौक, कंकाली तालाब रोड, बूढ़ापारा चौक, नगर निगम व्हाइट हाउस, महिला थाना चौक, मोती बाग होते हुए समापन स्थल गुरु घासीदास चौक (नगर घड़ी) पहुंचेगी. जहां मुख्य मंच पर संतों की पूजा-अर्चना के साथ अतिथियों का उद्बोधन होगा. शोभायात्रा में शामिल सर्वश्रेष्ठ पांच झांकियों को विशेष सम्मान तथा अन्य झांकियों को सांत्वना सम्मान भेंट दी जाएगी.

प्लेसमेंट कैंप

बिलासपुर. आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी में सुजुकी मोटर्स गुजरात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मंगलवार को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में भाग लेने के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में 10वीं में न्यूनतम 40 प्रतिशत और आईटीआई में विभिन्न व्यवसाय मोटर मैकेनिक व्हीकल, मैकेनिक डीजल, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, वेल्डर, टर्नर, पेंटर, वायरमैन, टूल एंड डाई, शीट मेटल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, पीपीओ, सीओई (ऑटोमोबाइल) में न्यूनतम 50 प्रतिशत अनिवार्य है. केवल 18 से 26 वर्ष के पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. चयनित अभ्यर्थियों को एफटीसी में 25 हजार 300 रुपये वेतन और अप्रेंटिस में 19 हजार 500 रुपये सहित अन्य लाभ प्रदान किए जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी 16 दिसंबर को सवेरे 9 बजे आईटीआई कोनी में 10वीं, आईटीआई मार्कशीट, आधार कार्ड और पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित हो सकते हैं.

पेंटिंग प्रतियोगिता

रायपुर. छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड राज्य की स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 8 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक विशेष गतिविधियों और प्रतियोगिताओं की भव्य श्रृंखला आयोजित कर रहा है. प्रदेश के विभिन्न पर्यटन केंद्रों, रिसॉर्ट्स और पर्यटन बोर्ड के प्रधान कार्यालय रायपुर में रचनात्मक कार्यक्रमों का दौर चल रहा है. इनका मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसी कड़ी में पर्यटन बोर्ड आज यानी 16 दिसंबर को कोंडागांव में स्थित धनकुल एथनिक रिसॉर्ट में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रही है. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 3 हजार रुपये नगद, द्वितीय को 2 हजार रुपये तथा तृतीय को 1 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र भी भेंट किए जाएंगे.

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments