सरगुजा : लखनपुर थाना क्षेत्र के अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ग्राम केवरा गांधी चौक के पास 15 दिसंबर दिन सोमवार की शाम करीब पौने छह बजे सड़क पार कर रही एक महिला को तेज रफ्तार अज्ञात इनोवा कार ने जोरदार ठोकर मार दी ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ठोकर इतनी जोरदार थी कि महिला के सिर और शरीर में गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं कार चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते हुए मकतूला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल मर्चुरी में रखवाया है। तथा मामले की जांच में जुटी है। मृतका की शिनाख्त सावित्री गोंड उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ग्राम केवरा थाना लखनपुर के रूप में हुई है। देर रात होने कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है।

Comments