समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं,16 आवेदन प्राप्त हुए

समय-सीमा बैठक के बाद कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में लोगों की समस्याएं,16 आवेदन प्राप्त हुए

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : कलेक्टर रणबीर शर्मा की उपस्थिति में आज मंगलवार को समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्टरेट के दृष्टि सभा कक्ष में जनदर्शन आयोजित की गई। जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र के लोग अपनी-अपनी मांग, समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आये। इस दौरान जनदर्शन में आने वाले सभी लोगों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया। आज के जन चौपाल में कलेक्टर ने लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर और समक्ष बुलाकर संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कुछ आवेदन मौके पर ही निराकरण किए गए। आज जनदर्शन में विभिन्न शिकायत एवं समस्याओं से संबंधित 16 आवेदन प्राप्त हुए। तात्कालिक महत्व की समस्याओं का जहां त्वरित निराकरण किया। वहीं गंभीर और जांच के आवेदनों को टीएल पंजी पर दर्ज करके, इनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इस दौरान जनदर्शन में दूरदराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे लोगों में से तहसील नवागढ़ के ग्राम बेलटुकरी निवासी परमेश्वर बंजारे ने पंच के द्वारा शासकीय भुमि अवैध कब्जा कर घर बनाये जाने के संबंध मे आवेदन दिया, तहसील दाढ़ी के ग्राम सारंगपुर निवासी सुशील बंजारे ने घर का पानी निकासी बंद किये जाने एवं बंद निकासी को खुलवाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील साजा निवासी ग्राम कुर्रा निवासी बसंता बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेरला के ग्राम सरदा निवासी कुन्ती धीवर, सुशीला साहू, टीकेश्वरी धीवर ने प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकीकरण को प्राथमिकता और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के नयापारा वार्ड निवासी तेजकरण माहेश्वरी ने सरहद से अवैध रूप से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया, तहसील बेमेतरा के ग्राम पथर्रा निवासी रूखमणी बाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया। इसके अलावा आम नागरिकों ने निराश्रित पेंशन दिलाने, बैटरी चलित ट्रायसायकल हेतु, प्रधानमंत्री आवास दिलाने, कटा हुआ रकबा जोड़ने, खाद गड्डा को हटाये जाने, आम रास्ता खुलवाने, वृद्धा पेंशन हेतु दिव्यांगता पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए है।कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश कुमार भारद्वाज सहित विभिन्न विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments