2025 में रहा इन फिल्मों का बोलबाला,ओपनिंग वीकेंड पर जमकर छापे नोट

2025 में रहा इन फिल्मों का बोलबाला,ओपनिंग वीकेंड पर जमकर छापे नोट

नई दिल्ली : साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस आधार पर इस साल जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस गर्दा उड़ाया उनके बारे में चर्चा जारी है। मौजूदा समय में धुरंधर इस मामले में सबसे आगे चल रही है। बेशक रणवीर सिंह स्टारर ये मूवी कमाई के मामले में धूम मचा रही है। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी धुरंधर 2025 की वह फिल्म नहीं है, जिसने अपने ओपनिंग वीकेंड में सबसे अधिक कमाई की है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल वे कौन सी टॉप-10 फिल्में रही हैं, जिन्होंने रिलीज के पहले तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करके दिखाया है। 

2025 में इन मूवीज का रहा बोलबाला
ईयर एंडर के तौर पर आज हम आपको 2025 की पुरानी फिल्मों की तरफ लेकर चल रहे हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके दिखाई है। धुरंधर की रिलीज से पहले भी इसी साल रिलीज होने वाली कई ऐसी मूवीज रही हैं, जिन्होंने बिजनेस के मामले में अपनी छाप छोड़ी है। आइए जानते हैं कि वे टॉप-10 मूवीज की लिस्ट में किन-किन फिल्मों के नाम शामिल हैं-

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

  1. वॉर 2- 130 करोड़

  2. छावा- 121 करोड़

  3. धुरंधर- 106 करोड़

  4. थामा- 86.89 करोड़

  5. सैयारा- 84.50 करोड़

  6. हाउसफुल 5- 81.35 करोड़

  7. कांतारा चैप्टर 1- 75 करोड़

  8. रेड 2- 73.83 करोड़

  9. स्काई फोर्स- 73.20 करोड़

  10. सितारे जमीन पर- 57.60 करोड़

तो ये 10 फिल्में 2025 में अपनी रिलीज के पहले तीन दिन में सबसे अधिक कलेक्शन करने वाली मूवीज रहीं। कमाल की बात ये है कि इस लिस्ट में वॉर 2 जैसी फ्लॉप फिल्म पहले स्थान पर है, जबकि इस समय बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही धुरंधर तीसरे पायदान पर है।  

धुरंधर बनाएगी बड़े रिकॉर्ड

बेशक इस लिस्ट में धुरंधर तीसरे पायदान पर है, लेकिन जिस तरह से फिलहाल धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है, जल्द ही वह मूवी इस साल की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन जाएगी। अपने ओपनिंग वीकेंड में 106 करोड़ का कारोबार करने वाली धुरंधर ने रिलीज के दूसरे वीकेंड में 146 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अब तक रिलीज के 10 दिन के भीतर मूवी की कुल कमाई 364 करोड़ हो गई है और आने वाले दिनों में ये आंकड़ा काफी बढ़ेगा। 

 

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments