शेयर ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी,115 मामलों के छह साइबर ठग गिरफ्तार

शेयर ट्रेडिंग और पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी,115 मामलों के छह साइबर ठग गिरफ्तार

रायपुर : शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक मुनाफा और ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के छह आरोपितों को रायपुर रेंज साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें मध्य प्रदेश के इंदौर से पूनमचंद्र वर्मा, कल्लू मंसूरी, सीहोर से जयंत अहिरवार, पन्ना से सुहैल अहमद और छिंदवाड़ा से शोएब अख्तर शामिल हैं। आरोपितों के खिलाफ देशभर के 115 थानों और साइबर सेलों में शिकायतें दर्ज हैं। आरोपितों ने रायपुर में अकेले 1.43 करोड़ की ठगी की है।

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम

साइबर पुलिस के अनुसार आरोपित ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध करवाते थे या फिर अपने खातों को बेच देते थे। प्रत्येक खाते के बदले उन्हें 15 से 20 हजार रुपये मिलते थे। साइबर रेंज के आइजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि इन आरोपितों को मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है और रेंज साइबर पुलिस द्वारा दर्ज अपराधों की तकनीकी जांच की जा रही है। आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियों की संभावना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

कैसे खुली ठगों की पोल?

रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र में राहुल कुमार से 46 लाख की ठगी का मामला सामने आया था। तकनीकी जांच में इंदौर के पूनम और कल्लू को गिरफ्तार किया गया। इनके खातों पर 26 थानों और साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज पाई गई। खम्हारडीह थाना क्षेत्र में विरल कुमार पटेल से शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी की गई।

मुख्य आरोपित विपुल पाटने को नागपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने यूनिक इंटरप्राइजेज नामक फर्जी कंपनी के माध्यम से बैंक खाते खोलकर ठगी की रकम हासिल की थी। उसके खातों से जुड़े 69 थानों में रिपोर्ट दर्ज हैं। पंडरी थाना में दर्ज प्रकरण में अंचित कुमार सिन्हा से 30 लाख की ठगी की गई। आरोपित शोएब अख्तर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसएस फ्रूट नामक फर्जी कंपनी के जरिए धोखाधड़ी की। आरोपित से जुड़े खातों पर 16 थानों में शिकायतें दर्ज हैं।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments