सरिया : राजस्व विभाग के सांठगांठ से एक किसान अपने खेत में जहां दलहन का खेती किया है उसे खेत को धान का फसल दिखाकर इसे बेचने की तैयारी में है, इस बात को लेकर गांव के जागरूक नागरिक ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन सारंगढ़ बिलाईगढ़ में लिखित शिकायत की है और उचित कार्यवाही की मांग की है कलेक्टर को सौंप गए ज्ञापन में जागरूक नागरिक तरुणी सेन पटेल ग्राम कंडोला थाना सरिया तहसील सरिया सेवा सहकारी समिति बोंदा जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ ने कलेक्टर से शिकायत किया है कि यह कि हमारे ग्राम के डोल नारायण पटेल पिता मिनकेतन पटेल ग्राम कंडोला निवासी के द्वारा राजस्व विभाग से सांठगांठ कर अपने भूमि खसरा नंबर 168/3 रकबा 0.243 हे. तथा खसरा नं. 168/4 रकबा 0.0160 हे. जिसमें मूंग उत्पादन किया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उक्त भूमि खेत में धान फसल दर्ज करा कर शासन को चूना लगाया जा रहा है। इस संबंध में मौखिक रूप से तहसीलदार, पटवारी को अवगत कराया गया है। इसके बाद भी उक्त दोनों कर्मचारी, अधिकारी मनमानी ढंग से अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और शासन को चूना लगा रहे हैं। इनके द्वारा सहयोग प्रदान होने से फर्जी लोग की भरमार हो गई है। यदि ठीक ढंग से जांच की जाए तो और भी कई मामले सामने आ सकते हैं। अतः कलेक्टर से सादर निवेदन है कि इस संबंध में तत्काल यथाशीघ्र उचित जांच कर फर्जी ढंग से धान फसल दर्ज करवा कर धान बेचने वाले एवं इन्हें सहयोग करने वाले पटवारी तहसीलदार के ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, तब जाकर सिस्टम में सुधार होगा अन्यथा सिस्टम के मारे सब परेशान हो जाएंगे और यहां किसानों की बाढ़ आ जाएगी।

Comments