नगरी : सीतानदी उदन्ती टायगर रिजर्व के ग्राम पंचायत खल्लारी के ग्राम गाताबहारा मे शनिवार शाम 7 बजे एक मासूम बालक देवेश कुमार उम्र लगभग 2 वर्ष पिता पिता रोशन लाल का शव घर से डेढ किलो मीटर कोर क्षेत्र रिसगाव रेन्ज मे अज्ञात जंगली जानवर द्वारा जनहानी करने की घटना मिलने पर तत्काल उप निदेशक वरूण जैन अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां मामले की थाने मे एफ आई कर व वन विभाग द्वारा जाँच कर तत्काल परिजनो को आर्थिक सहायता 25000 हजार दिये ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
उप निदेशक वरूण जैन ने बताया की गाव से 1.5 की मी तक बच्चे व बड़े व्यक्ति के साथ पालतू कुत्ते के पद चिन्ह पाये गये जहां आशंका व्यक्त किया जा रहा है की जंगल जाते वक्त जंगल किसी हिसंक प्राणी भालू ,सियार ,सोन कुत्ता से मुठभेड होने की आशंका जताई जा रही किन्तु किसी भी वन्य प्राणी के परमार्क नही पाये गये जिसके लिये मृतक बच्चे के चेहरे से स्वाब सैंपल लिये गये है ताकी वन्य प्राणी के लार से उसके डी एन ए टेस्ट वास्तविक वन्य प्राणी ज्ञात हो सके घटना के पास से अज्ञात वन्य प्राणी के बाल के नमूने एकत्रित कर फोरेंसिक जाच के लिये जबलपुर भेजा जा रहा है लेब रिपोर्ट के पश्चात वास्तविक वन्य प्राणी प्रजाति का जानकारी हो पायेगी तथ्य तक पहुचने के लिये डाग स्क्वॉड का भी सहायता लिया जा रहा है।

Comments