रसेला पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग बदहाल, आमजन हो रहे परेशान

रसेला पीडब्ल्यूडी मुख्य मार्ग बदहाल, आमजन हो रहे परेशान

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा:  रसेला से छुरा को जोड़ने वाला पीडब्ल्यूडी का मुख्य मार्ग इन दिनों बेहद जर्जर हालत में पहुंच चुका है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे, उखड़ी डामर और कीचड़ के कारण राहगीरों, वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन दोपहिया और चारपहिया वाहन फिसलने की घटनाएं हो रही हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है।

रसेला एक कस्बानुमा बड़ा गांव है, जहां मलेवांचल क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक जरूरतों के लिए निर्भर हैं। क्षेत्रवासी स्कूल, अस्पताल, बैंक, शासकीय कार्यालय और साप्ताहिक बाजार के लिए इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। सड़क की बदहाली के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वे कई बार शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं। ज्ञापन, आवेदन और मौखिक शिकायतों के बावजूद अब तक सड़क की मरम्मत या नवीनीकरण की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जब सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है।

क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि छुरा–रसेला मुख्य मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए या नए सिरे से सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। वहीं प्रशासन से भी अपेक्षा की जा रही है कि जनहित को देखते हुए इस महत्वपूर्ण मार्ग की बदहाली पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए, अन्यथा जनआंदोलन की स्थिति बन सकती है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments