दंतेवाड़ा : जिला प्रशासन के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान योजना अंतर्गत गठित मां दंतेश्वरी महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड का वार्षिक आमसभा सह सम्मेलन बुधवार विकासखंड कुआकोंडा के रीपा नकुलनार परिसर में आयोजित किया गया।इस अवसर पर समुदाय आधारित प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत उद्घाटन भी किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने अपने संबोधित में दीदियों का उत्साहवर्धन किया तथा उत्पादक समूहों से जुड़ी दीदियों को लाभांश राशि के चेक वितरित किए। साथ ही उनके करकमलों द्वारा समुदाय आधारित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। अपने संबोधन में नंदलाल मुड़ामी ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का विषय है कि वे किसी महिला किसान उत्पादक कंपनी के प्रथम वार्षिक सम्मेलन में सहभागी बने हैं।उन्होंने बताया कि दंतेवाड़ा जिले की दीदियां, जो कभी 5 से 10 रुपये की बचत से अपनी यात्रा शुरू की थीं, आज एक सशक्त कंपनी की मालिक बन चुकी हैं, जिसका आने वाले समय में करोड़ों रुपये का वार्षिक टर्नओवर होगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कार्यक्रम में एनआरएलएम मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक नितेश कुमार देवांगन ने मां दंतेश्वरी महिला किसान उत्पादक कंपनी द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा विगत वित्तीय वर्ष में विभिन्न उत्पादों का क्रय-विक्रय कर उल्लेखनीय लाभ अर्जित किया गया है, जिसकी जानकारी सभी शेयरधारकों को दी गई। उन्होंने बताया कि यह छत्तीसगढ़ प्रदेश की पहली ऐसी कंपनी बनी है, जिसने अपने शेयरधारकों के बीच एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक का लाभांश वितरित किया है।

Comments