बिलासपुर : नेहरू नगर मेड बेकर्स के सामने मंगलवार रात सैंडविच खाने के बाद पैसे नहीं देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच खुलेआम गाली-गलौज, मारपीट और तोड़फोड़ हो गई। घटना में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चाकूबाजी भी हुई है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
प्रार्थी शिवशंकर कुर्रे निवासी ग्राम करमतारा, जिला बेमेतरा ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में नेहरू नगर में किराये से रहता है और वहीं रोड किनारे सैंडविच-बर्गर का ठेला लगाता है। 16 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मॉडल टाउन उडिया बस्ती निवासी उदय क्षत्री और हेमंत क्षत्री उसके ठेले पर पहुंचे। उदय ने सैंडविच की कीमत पूछी, जिस पर शिवशंकर ने 40 रुपए प्रति प्लेट बताया। सैंडविच खाने के बाद जब पैसे मांगे गए तो उदय ने कल दूंगा कहकर टाल दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
शिवशंकर के अनुसार जब उसने उधारी देने से मना किया तो दोनों युवक नशे की हालत में गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने मिलकर हाथ-मुक्के और पत्थर से मारपीट की, जिससे उसके सिर में चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई बृजमोहन कुर्रे पर भी हमला किया गया।
आरोप है कि इसके बाद उदय ने अपने साथी काशी तांडी और अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया। सभी ने एकजुट होकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और डंडा व हाथ-मुक्कों से मारपीट की। हमले में बृजमोहन के सिर, बाएं हाथ और गुप्तांग के पास गंभीर चोट आई। साथ ही ठेले में तोड़फोड़ कर करीब 25 हजार रुपए का नुकसान किया गया।

Comments