खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताकर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी,आरोपी गिरफ्तार

जशपुर :  छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताकर महिलाओं को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उनसे लाखों रुपये ठग लिए।मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

आरोपी की पहचान पुन्नी लाल अनंत (27 वर्ष) निवासी ग्राम टाडा दर्रीकापा बिलासपुर के रूप में हुई है। आरोपी जशपुर में किराए के मकान में रहकर आस-पड़ोस और परिचितों को खुद को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल का जवान बताता था और पुलिस की वर्दी पहनकर कलेक्ट्रेट परिसर में बेखौफ घूमता था। यह मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

यह है पूरा मामला

8 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि 28 अगस्त 2025 को वह किसी कार्य से कलेक्ट्रेट परिसर जशपुर गई थी, जहां उसकी मुलाकात पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति से हुई। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम पुन्नी लाल अनंत बताते हुए कहा कि वह बिलासपुर का रहने वाला है और किसी काम से कलेक्ट्रेट जशपुर आया हुआ है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आरोपी ने स्वयं की ऊंची पहुंच का दावा करते हुए प्रार्थिया को मत्स्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और अपना मोबाइल नंबर भी दिया। पुलिस की वर्दी में होने के कारण प्रार्थिया उसके झांसे में आ गई। दो-तीन दिन बाद आरोपी ने फोन कर बताया कि उसने मत्स्य विभाग में बात कर ली है और नौकरी के लिए 4 लाख रुपये लगेंगे, तभी जल्द ज्वाइनिंग लेटर मिल सकेगा। इस पर प्रार्थिया ने आरोपी को 2 लाख रुपये दे दिए। आरोपी ने शेष राशि मिलने के बाद ज्वाइनिंग लेटर देने की बात कही। इसके अलावा आरोपी ने प्रार्थिया की भतीजी को डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी दिलाने का भी झांसा दिया और उसके अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज अपने पास रख लिए। इसके लिए उसने तीन लाख रुपये की मांग की थी। बाद में प्रार्थिया को जानकारी मिली कि आरोपी कोई पुलिसकर्मी नहीं है और उसने पुलिस की वर्दी पहनकर नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपये की ठगी की है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना सिटी कोतवाली जशपुर में आरोपी पुन्नी लाल अनंत के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(2) और 318(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। घटना के बाद से आरोपी फरार था, लेकिन पुलिस लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर और पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि आरोपी अपने गृह ग्राम टाडा दर्रीकापा, थाना कोटा, जिला बिलासपुर में मौजूद है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने बिलासपुर जाकर आरोपी को उसके घर से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और जशपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी पुन्नी लाल अनंत को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments