नेशनल हेराल्ड मामले अदालत द्वारा एफआईआर रद्द किए जाने के बाद,काँग्रेस नेताओ का भाजपा कार्यालय की ओर कुच,बैरिकेट तोड़कर किया जोरदार प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड मामले अदालत द्वारा एफआईआर रद्द किए जाने के बाद,काँग्रेस नेताओ का भाजपा कार्यालय की ओर कुच,बैरिकेट तोड़कर किया जोरदार प्रदर्शन

रायपुर :  नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा दर्ज एफआईआर को अदालत द्वारा रद्द किए जाने को सत्य की जीत बताते हुए तथा भाजपा व मोदी शाह की राजनीतिक प्रतिशोध की नीति के विरोध में आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पंडरी स्थित मिनीमाता मंदिर के पास एकत्रित हुए। वहां से कार्यकर्ताओं ने पदयात्रा करते हुए नारेबाजी के साथ भाजपा कार्यालय की ओर कूच किया।जैसे ही पदयात्रा मेकाहारा चौक के पास पहुंची, पुलिस प्रशासन द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स से कार्यकर्ताओं को रोका गया।

 ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो बैरिकेड्स तोड़ते हुए आगे बढ़ने का प्रयास किया, जिसके दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमा-झटकी हुई। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री के पोस्टर पर कालिख पोतते हुए भी नजर आए और भाजपा सरकार के खिलाफ तीखे नारे लगाए। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन अदालत के फैसले ने स्पष्ट कर दिया है कि सत्य और न्याय की जीत हुई है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने स्पष्ट कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा और लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया उमेश पटेल द्वारिकाधीश यादव विकास उपाध्याय श्रीकुमार शंकर मेनन प्रमोद दुबे पंकज शर्मा सन्नी अग्रवाल एजाज ढेबर सुबोध सकलेन कामदार अजय साहू प्रमोद चौबे इस्माइल गफूर सुरेश ठाकुर सूर्यमणि मिश्रा महेश शर्मा कन्हैया अग्रवाल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments