कवर्धा टेकेश्वर दुबे : प्रार्थी अंजोर दास कोसले पिता मंगलदास कोसले उम्र 28 साल साकिन गर्रा थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा, जिला बेमेतरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि पी.ए.सी.एल. इंडिया लिमिटेड के आरोपी डायरेक्टरी के द्वारा निवेशको से रकम जमा कराकर 05 वर्ष में दोगुना रकम करने का झांसा देकर प्रार्थी एवं अन्य निवेशकों से पैसा जमा कराकर समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी निवेशकों का पैसा ना देकर कम्पनी कार्यालय बंद कर रकम गबन कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरूद्ध थाना बेमेतरा जिला बेमेतरा में अपराध क्रमांक 173/2017 पारा 420, 409, 120बी, 34 भादवि एवं ईनामी चिटफण्ड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 3.4 एवं छ.ग. निक्षेपको का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं प्रभारी एसडीओपी बेमेतरा श्रीमती कौशिल्या साहू, एसडीओपी बेरला श्री विनय कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा के साथ टीम गठित कर फरार आरोपियों कि पता तलाश हेतु विवेचना कार्यवाही में लगाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
विवेचना के दौरान प्रकरण में पूर्व में पी.ए.सी.एल. के आरोपी डायरेक्टर 1. सिंकन्दर सिंह, 2. जोगीन्दर टाईगर, 3. सुखदेव सिंह. निर्मल सिंह भंगु, 5. तरलोचन सिंह उर्फ त्रिलोचन सिंह, 6. अनुराग शर्मा, 7. गुरमीत सिंह, 8. सुब्रतो भट्टट्टावार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया। प्रकरण में समयावधि पूर्ण होने से व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शेष होने से उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 173 (8) दप्रस के तहत अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। प्रकरण के अन्य आरोपियो की पतासाजी के दौरान आरोपी नरेन्दर सिंह मेहता को दिनांक 31.08.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड लिया गया है।
प्रकरण के अन्य आरोपी डायरेक्टरों की पता साजी के दौरान आरोपी 1. गुरजंत सिंह गिल पिता तेजा सिंह गिल उम्र 80 वर्ष निवासी मकान नंबर 2117/7 मोहाली, थाना मटौर जिला मोहाली पंजाब का वर्तमान में दाना ईओडब्ल्यू सेक्टर कानपुर नगर जिला कानपुर उत्तरप्रदेश के अपराध धारा 409, 467, 420, 468, 471, 120 (बी) भादवि के प्रकरण में दिनांक 30.08.2025 से एवं आरोपी 2. गुरनाम सिंह पिता हरिसिंह उम्र 69 साल निवासी ग्राम जसरान थाना चौकोर साहिब जिला रूपनगर पंजाब का थाना ईओडब्लू कानपुर नगर के प्रकरण में धारा 409, 467, 420, 468, 471, 120बी के प्रकरण में दिनांक 30.07.2025 से उरई जेल जनपद जालौन उत्तरप्रदेश में निरूद्ध होने से माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त आरोपीगण का प्रोडक्शन वारण्ट जारी किया गया था उपरोक्त दोनो आरोपीगण प्रोडक्शन वारण्ट पर थाना बेमेतरा लाया गया है, जिसे आज दिनांक 17.12.2025 को थाना बेमेतरा एवं बेरला के अपराध में फॉर्मल गिरफ्तारी किया गया है। प्रकरण के अन्य डायरेक्टरों व आरोपियों की पता तलाश जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक मयंक मिश्रा, थाना बेरला प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार साहू, गठित टीम सहायक उप निरीक्षक दिनेश चंद शर्मा, कंवल सिंह नेताम, आरक्षक धनसाय मिरे, सुरेन्द्र जांगडे सहित थाना बेमेतरा व बेरला पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

Comments