परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : गरियाबंद जिले अंतर्गत बिन्द्रनवागढ़ के विधायक जनक ध्रुव की अनुशंसा पर कलेक्टर बीएस उइके ने 3 निर्माण कार्यों के लिए 16 लाख 96 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड देवभोग, अंतर्गत ग्राम पंचायत माहुलकोट के वार्ड 03 में सीसी रोड निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत रोहनागुड़ा में पुलिया निर्माण प्रधानमंत्री सड़क से श्यामलाल के घर तक निर्माण कार्य तथा ग्राम पंचायत खोकसरा पुलिया निर्माण तिलचंद के खेत के सामने कराया जाएगा। प्रत्येक तीनों निर्माण कार्य के लिए पृथक-पृथक रूप से क्रमशः 5 लाख रूपये, 4 लाख 97 हजार रूपये एवं 6 लाख 99 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त निर्माण कार्याे के लिए क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग को सौंपा गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है

Comments