नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ओर से जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार आईओसीएल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, IOCL ने कुल 394 पदों पर भर्ती के लिए यह नोटिफिकेशन जारी किया है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 जनवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 दिसंबर, 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी दी जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
ऐसे करें अप्लाई
आईओसीएल में जूनियर इंजीनियर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
इतनी मिलेगा सैलरी
जूनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,000 रुपये से लेकर 1,05,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से केमिकल इंजीनियरिंग, केमिकल टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग आदि विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

Comments