कवर्धा :सर्व हिन्दू समाज माधव बस्ती, बस्ती क्रमांक03, कवर्धा के तत्वावधान में आज रविवार, 21 दिसंबर 2025 को माँ दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित मंच, राजमहल चौक, कवर्धा में विशाल हिन्दू सम्मेलन 2025 का भव्य, गरिमामय एवं सफल आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र से भारी संख्या में बच्चे, मातृशक्ति, युवा, पुरुष वर्ग तथा गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे, जिससे आयोजन स्थल पूरी तरह धर्म, संस्कृति और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत दिखाई दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः श्रीराम जानकी मंदिर से दिव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जो नगर भ्रमण करते हुए आयोजन स्थल पहुँची। इसके पश्चात कलश स्थापना, विधिवत पूजा-अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
सम्मेलन के दौरान रंगोली प्रतियोगिता, सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता, महिला रामायण मंडली द्वारा भजन-कीर्तन, बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत एवं अन्य प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने उत्साहपूर्वक सराहा। प्रतियोगिता परिणाम रंगोली प्रतियोगिता में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें—
प्रथम पुरस्कार – रामजी
द्वितीय पुरस्कार – भारतीय कला समूह
तृतीय पुरस्कार – भारतीय संस्कृति समूह
सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में—
प्रथम स्थान – रैन्सी श्रीवास एवं समूह
द्वितीय स्थान – युक्ति एवं समूह
तृतीय स्थान – मानसी यादव एवं समूह
सभी विजेताओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन में मुख्य वक्ता राधेश्याम चंद्रवंशी (प्रांतीय अध्यक्ष, सहकार भारती) ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में हिन्दू समाज को संगठित रहने, संस्कृति एवं संस्कारों की रक्षा करने का संदेश दिया।
सामाजिक वक्ता पं. केशव प्रसाद पाठक (भागवताचार्य) ने सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एस. शुक्ला (अधिवक्ता) ने की।इस अवसर पर पंडित–पुरोहितों, वरिष्ठजनों, समाज प्रमुखों तथा प्रतिभागी बच्चों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर भव्य माँ भारती की आरती संपन्न हुई, जिसमें मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक सहभागिता की। आरती के पश्चात वातावरण राष्ट्रभक्ति एवं सांस्कृतिक चेतना से सराबोर हो गया। इसके बाद प्रसादी (स्वल्पाहार) वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।आयोजन माधव बस्ती के वरिष्ठ जनों का नारियल श्री फल वस्त्र भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया।
उपस्थित माधव बस्ती 03 के वरिष्ठजनों के नाम इस प्रकार है, नत्थू जायसवाल, आर. के. पाण्डेय, घुरवा राम ध्रुवे, शिव प्रसाद भट्ट, दद्दू यादव, बंटी झारिया, संतोष काछे, ईश्वरी जायसवाल, विजय यादव, सुरेन्द्र ठाकुर, ध्रुव मिश्रा, साहेब दास झारिया, पवन यादव, गंगाराम चौहान, रमाकांत झारिया, बंशी साहू, बालालाल देवांगन, मधु चंद्रा, रामेश्वर सिन्हा, चक्रधर सिंह, मनोज विश्वकर्मा, भगवती प्रसाद उपाध्याय, नवल उर्रेना, दुलारी जायसवाल, रामजी सरकम, रामजी झारिया, संतु जायसवाल, बल्लू विश्वकर्मा, पवन कौशिक, वैद्यनाथ चंद्रवंशी, कलेश चंद्रवंशी, विष्णु पाण्डे एवं तिलक चंद्रवंशी सहित अतिथि लोग उपस्थित रहे।
माधव बस्ती हिन्दू सम्मेलन मे कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा, भरत साहू अध्यक्ष( हिंदू सम्मेलन माधव बस्ती03 ), अश्वनी श्रीवास (संयोजक माधव बस्ती हिंदू सम्मेलन) , संजय धुर्वे, टिकेश दुबे, राधे सिन्हा,पवन जायसवाल, दीपक धावालकर, बिहारी धुर्वे, सोनू उपाध्याय, सुरेंद्र गुप्ता श्रीमती मंजूलता पाटस्कर, सुषमा उपाध्याय पार्षद, संतोषी श्रीवास, अनीता धुर्वे, मीरा यादव, अनुपा गुप्ता ललित साहू निशु उपाध्याय संतोषी जायसवाल हरीश जायसवाल पन्नालाल चंद्रवंशी अजय चौबे।

Comments