कोरिया कॉलरी को 1.21 करोड़ की बड़ी सौगात: बनेगा नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

कोरिया कॉलरी को 1.21 करोड़ की बड़ी सौगात: बनेगा नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय

एमसीबी/चिरमिरी : चिरमिरी के कोरिया कॉलरी क्षेत्र को लंबे समय बाद बड़ी विकास की सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा कोरिया कॉलरी में 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से बनने वाले नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का विधिवत भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर कोरिया वासियों ने शासन और स्वास्थ्य मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास गवाह है कि कोरिया कॉलरी को आज तक इतनी बड़ी सौगात नहीं मिली। कॉलरी बंद होने के बाद यह क्षेत्र विकास की मुख्यधारा से कट गया था, लेकिन अब शासन की प्राथमिकता में कोरिया शामिल है। उन्होंने कहा कि कोरिया वासियों की मांग के अनुरूप शासकीय भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है और आज उसका भूमिपूजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि पोड़ी जगन्नाथ मंदिर से कोरिया गेल्हापानी होते हुए डोमनहिल बायपास सड़क की स्वीकृति हो चुकी है, जिससे क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति जनसंख्या कम होने के कारण फिलहाल रुकी है, लेकिन आने वाले समय में इसकी भी स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चिरमिरी की भौगोलिक स्थिति प्रदेश की अन्य विधानसभा क्षेत्रों से अलग है, इसके बावजूद सरकार युद्ध स्तर पर विकास कार्य कर रही है। क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पीने के पानी को लेकर शासन ने बड़ी योजना बनाई है, जिसके तहत हर घर नल से स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जाएगा, जिससे वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि पोड़ी क्षेत्र से चिरमिरी-साजा पहाड़ नई रेल लाइन भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। वहीं मनेंद्रगढ़-साजा पहाड़ सड़क चौड़ीकरण कार्य भी प्रगति पर है।

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 120 सीटों वाला एएनएम नर्सिंग कॉलेज शीघ्र ही खोला जाएगा, जहां शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा होगी। छात्रों से किसी प्रकार की फीस नहीं ली जाएगी तथा 15 प्रतिशत प्लेसमेंट विदेशों में सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास की ओर अग्रसर है। अकेले चिरमिरी में शिक्षा हब बनाने की दिशा में ही लगभग 15 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जाना प्रदेश की दूरदर्शी सोच को दर्शाता है। कार्यक्रम में रहे उपस्थित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर राम नरेश राय, सभापति संतोष सिंह, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम सोनकर, विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव व राजू नायक, बबलू शर्मा, एमआईसी सदस्य बबलू डे, वार्ड पार्षद, भाजपा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, निगम आयुक्त, निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा कोरिया क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments