नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ा मौका है। आरबीआई की ओर से एक्सपर्ट के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 6 जनवरी 2026 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
कैसे हो चयन
इन भर्ती के लिए चयन स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्रारंभिक स्क्रीनिंग/ शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन एवं इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को फीस के रूप में 600+GST रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए फीस 100 रुपये+GST निर्धारित है।
कैसे करें अप्लाई

योग्यता, उम्र सहित अन्य डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पर क्लिक करके उसका अवलोकन कर सकते हैं।

Comments