बेमेतरा,23 दिसंबर 2025 : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के संबंध में जानकारी दी। बैठक में राजनीतिक दलों को डिजिटल प्रारूप में मतदाता सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं।
कलेक्टर ने बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक प्रकाशन आज 23 दिसंबर 2025 को किया गया है। प्रतिवादी/दावा-आपत्ति 22 जनवरी 2026 तक प्रत्येक मतदान केंद्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी या बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (आरओ) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एआरओ) द्वारा 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
पुनरीक्षण कार्यक्रम में चार अहर्ता तिथियों – 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर 2026 – को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों के आवेदन (फार्म-06) स्वीकार किए जाएंगे। 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर के लिए प्राप्त आवेदन पर तदनुसार कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
दावा-आपत्तियों की सूची मतदान केंद्र के नोटिस बोर्ड पर, जिला निर्वाचन कार्यकाल की वेबसाइट और ceochhattisgarh.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। साप्ताहिक दावा-आपत्ति की सूची एआरओ द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साझा की जाएगी। दावा या आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए एआरओ के समक्ष संपर्क किया जा सकता है।
मतदाता नामांकन, संशोधन, स्थानांतरण, विलोपन, डुप्लीकेट ई-पीक कार्ड और दिव्यांग मतदाता पहचान के लिए संबंधित फार्म-06, फार्म-07 और फार्म-08 ई-सिनेट, वोटर हेल्पलाइन ऐप (VHA) या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बीएलओ एक दिन में अधिकतम 10 फार्म और पूरे गहन पुनरीक्षण अवधि में अधिकतम 30 फार्म जमा कर सकते हैं। इससे अधिक फार्म आरओ/एआरओ के समक्ष सत्यापन या घोषणा पत्र के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं। छुटे हुए और नए मतदाताओं को फार्म-06 के साथ अतिरिक्त घोषणा पत्र भरना होगा। दस्तावेज़ आवश्यकताएँ अहर्ता तिथि के आधार पर निर्धारित की गई हैं।
मतदाता सूची और ई-पीक कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए जिले में स्थापित टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। फोटोरहित निर्वाचक नामावली और अनुपस्थित, स्थानांतरित, डुप्लीकेट या मृत मतदाताओं की सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।
कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने सभी से सहयोग की अपील की ताकि जिले में शुद्ध और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।जिला बेमेतरा के कुल मतदाताओं की संख्या 7,16,635 है, जिसमें पुरुष 3,64,763, महिला 3,51,867 और तृतीय जेंडर 5 हैं।

Comments