रायपुर : कचना इलाके में स्थित साहू दूध डेयरी में काम करने वाले दो कर्मचारियों के बीच हुई खूनी झड़प में एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम दुर्गेश धृतलहरे और आरोपी का नाम सन्नी साहू बताया जा रहा है।
आरोपी सन्नी साहू को मेकाहारा से पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी से पूछताछ कर रही है। पंडरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार (23 दिसंबर) रात एक बजे साहू दूध डेयरी कचना के संचालक चिंटू साहू ने पुलिस को सूचना दी, कि उसके यहां काम करने वाले कर्मचारी दुर्गेश धृतलहरे और सन्नी साहू गायब है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
कमरे में खून पड़ा हुआ है। डेयरी संचालक की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की और तलाश के बाद मुखबिर की सूचना पर मेकाहारा में सन्नी साहू को पकड़ा। सन्नी ने पुलिस की पूछताछ में बताया, कि शराब पीने के दौरान पैसे–शराब को लेकर दुर्गेश से बहस हो गई थी। बहस के दौरान मारपीट शुरू हुई तो उसने चाकू और रॉड मार दी।आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी जल्द करेंगे।

Comments