परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने अपने क्षेत्र के मैनपुर विकासखंड अंतर्गत दुर्गम एवं संवेदनशील वनांचल गांवों का मोटरसाइकिल से दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम-ग्राम चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई विकास कार्यों की घोषणा की। विधायक के आगमन पर ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया।दौरे के दौरान ग्राम तुहामेटा, भालुकोना, कंवरआमा, नारीपानी सहित कमार जनजाति बाहुल्य गांवों की स्थिति सामने आई, जहां रोजगार के अभाव में सैकड़ों ग्रामीणों के आंध्रप्रदेश की ओर पलायन करने की जानकारी मिली। विधायक जनक ध्रुव ने मौके पर हालात का जायजा लेते हुए कहा कि यह गंभीर सामाजिक और आर्थिक समस्या है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत कराया जाएगा।
विधायक ने ग्राम जिड़ार में करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे छात्रावास भवन और ग्राम भालुकोना में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के स्तरहीन कार्य पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और इस संबंध में उच्च स्तरीय शिकायत दर्ज कराई जाएगी।निरीक्षण के दौरान उपस्वास्थ्य केंद्र जिड़ार में दवाइयों और सिरिंज की कमी पाए जाने पर विधायक ने बीएमओ को तत्काल निर्देश दिए, जिसके बाद आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई। वहीं राशन दुकान में खराब चावल वितरण की शिकायत मिलने पर मौके पर निरीक्षण भी किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इस अवसर पर विधायक जनक ध्रुव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है। बुनियादी सुविधाओं का अभाव और निर्माण कार्यों में लापरवाही आम बात हो गई है। उन्होंने कहा कि इन सभी जनसमस्याओं को विधानसभा के आगामी बजट सत्र में प्रमुखता से उठाया जाएगा, ताकि वनांचल क्षेत्र के लोगों को उनका हक और बेहतर सुविधाएं मिल सकें। दौरे के दौरान ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं खुलकर रखीं और विधायक से स्थायी समाधान की मांग की। विधायक ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे।

Comments