भिलाई : भिलाई-3 में निवेश के नाम पर हुए पैसों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक स्कूटी शोरूम संचालक मिंटू कुमार झा के साथ आरोपियों ने सरेआम मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने निवेश में हुए नुकसान के बाद भी आरोपियों को अब तक लगभग 16 लाख रुपए चुका दिए थे, लेकिन इसके बावजूद वे लगातार पैसे की मांग कर धमकियां दे रहे थे। घटना 23 दिसंबर की शाम लगभग 7 बजे हुई। पीड़ित को सिरसा गेट के पास बुलाकर गणेश अन्ना और एस. शिवशेखर राव ने गाली-गलौज के साथ हमला किया। आरोप है कि आरोपियों ने हाथ-मुक्कों और लोहे के पंच से मिंटू कुमार झा की नाक, आंख के पास और सिर पर वार किया। पीड़ित बेहोश होकर गिर पड़ा।
पीड़ित मिंटू कुमार झा ने बताया कि वह विश्वबैंक कॉलोनी, भिलाई-3 का निवासी है और दुर्ग में "माधव ऑटो मोबाइल" नामक इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम संचालित करता है। लगभग एक साल पहले बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी पुराना परिचित एस. शिवशेखर राव उनके शोरूम आया और पैसों का निवेश कराने की बात कही। इसके बाद गणेश अन्ना ने 8 लाख रुपये निवेश के लिए दिए, जिन्हें मिंटू ने साहस इंफ्राटेक कंपनी, बिलासपुर में निवेश करवा दिया। पीड़ित के मुताबिक 23 दिसंबर की शाम मुलाकात के बहाने बुलाकर आरोपियों ने पैसों की मांग शुरू की। जब मिंटू ने अपने पिता को बुलाने की बात कही, तो गणेश अन्ना भड़क गया और लोहे के पंच से हमला कर दिया। शिवशेखर राव और अन्य साथी ने भी हाथ-मुक्कों से मारपीट की।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
पीड़ित ने बताया कि पैसे देने के समय गणेश अन्ना ने सुरक्षा के तौर पर दो चेक भी दिए थे, कुल मूल्य 11 लाख रुपए, लेकिन कुछ समय बाद कंपनी बंद हो गई। इससे निवेश डूब गया और आरोपियों ने लगातार पैसों की मांग जारी रखी। पीड़ित का दावा है कि उसने अब तक लगभग 16 लाख रुपए उन्हें दे दिए, फिर भी धमकियां और दबाव जारी रहे। घटना के बाद पीड़ित ने अपने पिता लल्लन झा और भाई अविनाश को बुलाया। वे मौके पर पहुंचे और घायल को थाने ले गए। पुलिस ने गंभीर चोट देखते हुए उन्हें शासकीय अस्पताल सुपेला भेजा। डॉक्टरों ने सिर और नाक का एक्स-रे कराने की सलाह दी। अगले दिन पीड़ित ने शासकीय अस्पताल दुर्ग में जांच कराई। मारपीट में पीड़ित की दाहिनी आंख के नीचे, नाक, सिर और बाएं हाथ की कोहनी में चोटें आई हैं। पीड़ित ने बताया कि घटना को आसपास मौजूद लोग भी देख रहे थे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Comments