इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की जेल में हालत पर UN चिंतित,पाकिस्तान सरकार को लगाई लताड़

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की जेल में हालत पर UN चिंतित,पाकिस्तान सरकार को लगाई लताड़

नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बेगम बुशरा बीबी लंबे समय से जेल में बंद हैं। इमरान खान की बीबी बुशरा खान को ऐसी परिस्थितियों में हिरासत में रखा गया है, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती हैं।संयुक्त राष्ट्र ने बुशरा बीबी की सेहत को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए कहा अधिकारियों से स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र में मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (ओएचसीआर) द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान की सरकार को लताड़ लगाई है और परिस्थितियां सुधारने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि राज्य का यह दायित्व है कि वह बुशरा बीबी खान के स्वास्थ्य की रक्षा करे और मानवीय गरिमा के अनुकूल हिरासत की स्थितियों को सुनिश्चित करे।

कीड़े-मकोड़ों से भरी कोठरी

स्वास्थ्य एवं मानव संसाधन मंत्रालय (ओएचसीएचआर) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, बुशरा बीबी खान को वर्तमान में अडियाला जेल में एक छोटी, हवा रहित कोठरी में रखा गया है, जो कथित तौर पर गंदी, अत्यधिक गर्म और कीड़े-मकोड़ों और चूहों से भरी हुई है। बिजली कटौती के कारण कोठरी में अंधेरा छा जाता है। उन्हें कथित तौर पर दूषित पीने का पानी और अत्यधिक मिर्च पाउडर के कारण अखाद्य भोजन दिया जाता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

इसी वजह से उनका वजन करीब 15 किलोग्राम वजन कम हो गया है, आरोप है कि बुशरा बीबी खान को ऐसी परिस्थिति में रखा गया है, जिससे उनको बार-बार संक्रमण होते हैं, बेहोशी के दौरे पड़ते हैं और दांत में फोड़ा और पेट का अल्सर जैसी चिकित्सा संबंधी जटिलताएं अनुपचारित रह गई हैं।

स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा

ऐसी स्थितियां न्यूनतम अंतरराष्ट्रीय मानकों से बहुत नीचे हैं। किसी भी बंदी को अत्यधिक गर्मी, दूषित भोजन या पानी, या ऐसी स्थितियों के संपर्क में नहीं आना चाहिए जो पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती हैं।

संयुक्त राष्ट्र की यातना पर विशेष प्रतिवेदक एलिस जिल एडवर्ड्स ने कहा, 'ऐसी स्थितियां न्यूनतम अंतरराष्ट्रीय मानकों से बहुत नीचे हैं। किसी भी बंदी को अत्यधिक गर्मी, दूषित भोजन या पानी, या ऐसी स्थितियों के संपर्क में नहीं आना चाहिए जो पहले से मौजूद स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकती हैं।'

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रिपोर्टों से यह भी संकेत मिलता है कि बुशरा बीबी खान को अक्सर दिन में 22 घंटे से अधिक समय तक लगभग पूर्ण एकांत में रखा जाता है, कभी-कभी दस दिनों से अधिक की अवधि के लिए, बिना व्यायाम, पठन सामग्री, कानूनी सलाह, परिवार के सदस्यों से मिलने या उनके निजी चिकित्सकों तक पहुंच के। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बुशरा बीबी को अपने वकीलों से संवाद करने और परिवार के सदस्यों से मिलने की सुविधा मिले और हिरासत के दौरान उन्हें सार्थक मानवीय संपर्क प्राप्त हो सके।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments