रायपुर : 2 साल पुराने राजनीतिक प्रदर्शन मामले में कांग्रेस नेता विनोद तिवारी को कोर्ट के आदेश के बाद जेल दाखिल कर दिया गया है. गैर-जमानती धाराओं के तहत दर्ज मामले में जमानत के लिए वह रायपुर न्यायलय पहुंचे थे. सुनवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
जानकारी के मुताबिक, मामला दो साल पहले हुए एक राजनीतिक प्रदर्शन से जुड़ा है. विनोद तिवारी पर कानून व्यवस्था भंग करने और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना के आरोप हैं. इसी मामले में उनपर गैर-जमानती धाराएं लगाई गई थी.
कोर्ट में पेशी के दौरान विनोद तिवारी को हिरासत में लेकर केंद्रीय जेल रायपुर भेज दिया गया. कांग्रेसी नेता को जेल भेजे जाने के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हलचल बढ़ गई. कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दुर्भावना से कार्रवाई की गई है.

Comments