ड्यूटी के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूना थाना प्रभारी को पड़ा भारी,लाइन अटैच

ड्यूटी के दौरान धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूना थाना प्रभारी को पड़ा भारी,लाइन अटैच

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर ऑन-ड्यूटी थाना प्रभारी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर छूने का मामला अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद TI मनीष तिवारी को लाइन अटैच कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, तब वहां ऑन-ड्यूटी TI मनीष तिवारी ने पहले उन्हें सलामी दी और इसके बाद उनके पैर छू लिए। यह पूरा घटनाक्रम किसी ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

धीरेंद्र शास्त्री के पैर छूना TI को पड़ा भारी

हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन पर सवाल उठने लगे। पुलिस विभाग के नियमों के अनुसार, वर्दीधारी अधिकारी का ड्यूटी के दौरान इस तरह किसी धार्मिक गुरु के पैर छूना वर्दी की गरिमा और सेवा नियमों के खिलाफ माना जाता है। इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और नियमों के उल्लंघन के आधार पर TI मनीष तिवारी को लाइन हाजिर कर दिया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है 

पुलिस अफसर पर क्यों हुई कार्रवाई?

इस कार्रवाई को वर्दी के सम्मान और निष्पक्षता बनाए रखने की दृष्टि से देखा जा रहा है। पुलिस महकमे ने साफ संकेत दिया है कि ड्यूटी के दौरान व्यक्तिगत आस्था और आधिकारिक आचरण की सीमाएं स्पष्ट रूप से तय हैं। फिलहाल मामला चर्चा में बना हुआ है।

लाखों में हैं धीरेंद्र शास्त्री के अनुयायी

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा करने के लिए रायपुर पहुंचे हुए हैं। उनके लाखों की संख्या अनुयायी हैं। उनकी कथा में भारी भीड़ होती है। वह राजनीतिक मुद्दों पर ही बयानबाजी करते रहे हैं। हाली ही में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का मुद्दा भी उठाया था।

धीरेंद्र शास्त्री ने उठाया बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा

उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए भारत सरकार का कुछ अहम कदम उठाना जरूरी हो गया है। अगर कोई कदम नहीं उठाया गया, तो हिंदुओं की पहचान खतरे में पड़ जाएगी। अगर हम अभी उनकी सहायता नहीं करते हैं, तो हिंदू एकता का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा की जानी चाहिए। यहां रहने वाले बांग्लादेशियों की जगह पर बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में स्थान देना चाहिए।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments