बिलासपुर : न्यायधानी में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को एक ही दिन शहर के दो अलग-अलग इलाकों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शाम को व्यापार विहार स्थित नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में आग लगी, वहीं रात के समय लिंक रोड स्थित सीएमडी कॉलेज चौक के पास जैन प्लाजा में भी आगजनी की बड़ी घटना सामने आई।
व्यापार विहार स्थित नीरज ट्रेडर्स के गोदाम में आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते पूरा गोदाम उसकी चपेट में आ गया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। इस घटना में व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -पक्ष -विपक्ष मस्त,छत्तीसगढ़िया पस्त है
इसी बीच रात में लिंक रोड से सीएमडी कॉलेज चौक के पास स्थित जैन प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में संचालित एक क्लीनिक में अचानक आग भड़क उठी। आग की लपटें उठते ही आसपास के दुकानदारों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल दोनों ही घटनाओं में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और मामले की जांच जारी है।

Comments